Nature

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सहयोगियों की मदद से ठगे अट्ठारह लाख

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सहयोगियों की मदद से ठगे अट्ठारह लाख
मोहम्मद इरफान

रेस एक्सप्रेस

करनैलगंज गोंडा। एक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 18,75,000 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मामला नगर करनैलगंज के मोहल्ला सकरौरा से जुड़ा है। यहां के निवासी जुबेर अहमद ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि थाना कटरा बाजार अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति जमीन खरीद कर बिक्री करने का कार्य कर रहा है। करीब दो वर्ष पूर्व उसने अपने सहयोगी व एक पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मिलकर षड्यंत्र रचा। तीनों लोगों ने मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए धन हड़पने की नियत से बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति से जमीन खरीदने का कूट रचित दस्तावेज तैयार कराया। उसके बाद दो लोग उससे मिले और दस्तावेज दिखाते हुए कहने लगे की पार्टी प्रवक्ता हमारे जानने वाले बड़े आदमी हैं। उन्होंने बराबंकी में जमीन खरीदा था लेकिन कुछ आवश्यक कार्य पड़ जाने से उक्त भूमि को बेंच रहे हैं । जो काफी सस्ता छूटेगा। जान पहचान होने की वजह से वह उनके बिछाए हुए जाल में फंस गया। और जून 2022 में उस्मान कुरैशी, जमील, फिरोज को बुलाकर जमीन खरीद कर बिक्री करने वाले व्यक्ति व उसके सहयोगी के साथ बाराबंकी गया। जहां लखनऊ फ़ैजाबाद मार्ग पर सागर स्टीट्यूट के सामने पार्टी प्रवक्ता दो अन्य व्यक्तियों के साथ मौजूद थे। पांचो लोगों ने जमीन दिखाया जिस पर बताई गई बात पूरी तरह सही लगने लगी। और उसके साथ गये अन्य तीनो लोग भी एक एक प्लाट लेने की इच्छा जाहिर किये। जिस पर 4 प्लाट 20 लाख रुपये पर तय हुआ। नकद व फोन पे के माध्यम से उसने पार्टी प्रवक्ता को 5 लाख रुपये दे दिया। 8 जुलाई को तीनो आरोपी उसके घर पहुंच गये। जहां प्लाट खरीदने वाले चारो लोगों के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। सबके सामने उसने 7,50,000 रुपये से भरा पालीथिन पार्टी प्रवक्ता को दिया। जिसे गारंटी के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये का दो चेक देकर तीनो लोग चले गये। 18 जुलाई को जमीन की खरीद बिक्री करने वाला व्यक्ति अपने सहयोगी के साथ उसके घर से 6,25,000 रुपये ले गया । शेष रुपये जमीन बैनामा करने पर देने की बात हुई। तब से आज तक जमीन का बैनामा नहीं किया। पीड़ित का आरोप है की जमीन भी पार्टी प्रवक्ता के नाम नहीं है उसे दिखाये गये सभी दस्तावेज फर्जी थे। अब तीनो लोग उसका रुपया भी वापस नहीं कर रहे हैं। चेक लेकर वह बैंक गया तो मैनेजर ने नाम में अक्षर गलत होने की बात कहकर उसे चेक वापस कर दिया। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है दो दिन बाद दोनों पक्ष को बुलाया गया है। जैसा होगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature