Nature

ब्रेकिंग सुल्तानपुर आज जनपद सुल्तानपुर में प्रशासन के बतानाशाही रवैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के चारों प्रकोष्ठ के युवा कार्यकर्ताओं ने

ब्रेकिंग सुल्तानपुर

आज जनपद सुल्तानपुर में प्रशासन के बतानाशाही रवैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के चारों प्रकोष्ठ के युवा कार्यकर्ताओं ने एवं प्रदेश के पदाधिकारियों ने 



जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें जनपद सुल्तानपुर के क्षेत्रीय मुद्दे  प्रदेश के मुद्दों को लेकर के ज्ञापन दिया गया जिसमें बदहाल किसान की बत्तर व्यवस्था यूरिया और सिंचाई की आसुविधा से किसान बेहाल हो चुका है और तराही तारही कर रहा है !युवाओं के लिए बेरोजगारी चरम पर है इस सरकार में ना तो कोई बेरोजगारी दूर करने की व्यवस्था है और ना ही युवाओं के लिए कोई दूर दृष्टि है इसलिए युवा पूरी तरीके से हताश हो चुका है मोदी जी का आत्मनिर्भर बनाने का सपना चकनाचूर होता दिख रहा है और युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है देश पूरी तरीके से निजी करण की तरफ बढ़ रहा है सरकार की मंशा यह बता रही है कि हम गरीबी नहीं बल्कि गरीब को ही खत्म कर दें ना चाहते है शिक्षा के मामले में पूरी मनमानी तरीके से अभिभावकों से फीस वसूली जा रही है कहीं ना कहीं से सरकार इस मामले में विद्यालयों के साथ खड़ी है अभिभावक लॉक डाउन में करो ना काल में पूरी तरीके से टूट चुके हैं उनके पास खाने के लिए अनाज नहीं तो फिर कहां से फीस दे पाएंगे ! इस सरकार से यह अपेक्षा है की मनमानी फीस पर रोक लगाई जाए नहीं तो समाजवादी बड़े आंदोलन की तरफ अग्रसर होगी और अभिभावकों के कंधे से कंधा मिलाकर करके इस आता त यी सरकार की मिलीभगत की पोल खोलने का काम करेगी              जमीरुद्दीन हाशमी                        निवर्तमान प्रदेश सचिव  यु वजन सभा
मो दानिश क्राइम ब्यूरो सुल्तानपुर 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature