Nature

अवैध खनन की बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

अवैध खनन की बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

बहराइच: सूबे की योगी सरकार अवैध खनन को लेकर काफी सख्त है। कई बार स्वयं  मुख्यमंत्री ने मातहतों को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए  दिशा-निर्देश भी जारी किए। कई अधिकारियों पर अवैध खनन को लेकर हाल ही में गाज भी गिरी है। बीते एक माह से विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से बौंडी थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचनाएं प्रसारित हो रही थी। ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी अवैध खनन की शिकायत की थी। बहराइच एसपी डॉ विपिन कुमार मिश्र ने जिले के प्रत्येक थाने के प्रभारियों को अवैध खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष बौंडी प्रेम प्रकाश पांडेय मंगलवार की रात वह हमराहियों के साथ नियमित गस्त पर थे। बौंडी थाना क्षेत्र के भिरवा-बैरिया टेपरा पर अवैध बालू खनन हो रहा था। पुलिसकर्मियों ने सक्रियता के साथ बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ कर सीज कर दिया। ट्रैक्टर-ट्राली चालक रामू पुत्र सुखराम था जबकि वाहन के कागजात कुसमा देवी पत्नी माधवराम के नाम दर्ज थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature