Nature

कॅरोना संबंधित मेडिकल बुलेटिन बहराइच

कॅरोना संबंधित मेडिकल बुलेटिन बहराइच

अब भारत बोलेगा
बहराइच 06 दिसम्बर। एल-1 सीएचसी चित्तौरा में कुल बेड की क्षमता 40 बेड है। यहां पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 40 बेड खाली हंै। एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 250 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 113 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 403 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या शून्य है तथा 403 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 27, बाराबंकी में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 57 मरीज हैं। 
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 217345 कुल प्राप्त रिपोर्ट 216439 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 3944 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 212495 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 941 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 02 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 741 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 906 है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 94131 कुल प्राप्त रिपोर्ट 93225 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1961 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 91264 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 200 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 01 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 906 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 6123, कुल प्राप्त रिपोर्ट 6123 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 462 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 5661 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 17 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 00, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 17 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 117091 कुल प्राप्त रिपोर्ट 117091 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1521 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 115570 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 724 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01,  आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 723 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य/जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 67 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है। 
ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 3944 कुल ठीक हुए केस 1518, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 00, कुल मृतक संख्या 74, होम आईसोलेशन ओवर 2262 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 90 है। 
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 57 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 04, महसी में 06, नानपारा में 16, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 06, पयागपुर 10 तथा तहसील सदर 15 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट ज़ोन शून्य हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में शून्य, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है। 
सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आर्युवेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature