Nature

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 237 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 237 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ
श्रावस्ती जनपद मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बुधवार को 237 शादियां सम्पन्न हुई हैं 
 जनपद में इस बार ये कार्यक्रम 03 स्थानों पर आयोजित किये गये
 इसमें अनुसूचित जाति के 110, जनजाति के 05 पिछडा वर्ग के 69 सामान्य वर्ग के 12 और अल्पसंख्यक वर्ग के 41 जोडे शामिल हुए हैं 
आपको बता दे की
 सीताद्वार में विकास खण्ड गिलौला व इकौना तथा इकौना नगर पंचायत के विवाह सम्पन्न हुआ है 
 जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय ने प्रतिभाग  कर बर-बधुओं को आशीर्वाद दिया 
इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जन जन के उत्थान हेतु प्रतिवद्ध है
 ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो गरीबता के कारण बेटियों के विवाह में आथिर्क बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी
ऐसे पात्र गरीब व्यक्ति की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है
जो ऐतिहासिक कदम है
 सीता द्वार मंदिर पर कुल 84 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ है 
 जिसमें गिलौला के 43 व इकौना के 39 और नगर पंचायत इकौना के 02 जोडे सम्मिलित हुए हैं 
 सभी को 10,000 हजार रू0 की उपहार सामग्री भी दी गयी
 और जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी डी0पी0आर0ओ0 किरन भी उपस्थित रहे
 विधायक श्रावस्ती ने यहां सभी जोडों को अपनी तरफ से वस्त्र उपहार में देकर सबको आशीर्वाद दिया
 नशामुक्ति के हस्ताक्षर अभियान में विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, डी0पी0आर0ओ0, उपायुक्त मनरेगा, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी व  पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी समेत सैकडों लोगो ने हस्ताक्षर किये

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature