Nature

कल्यानपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रसव के लिए तड़फती रही महिला,सूचना पर नही पहुँची anm, घंटों बाद परिजनों ने 108 से पहुँचाया अस्पताल

कल्यानपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रसव के लिए तड़फती रही महिला,सूचना पर नही पहुँची anm, घंटों बाद परिजनों ने 108 से पहुँचाया अस्पताल


श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्यानपुर गांव में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर आज मंगलवार की सुबह गांव की एक महिला का प्रसव कराने के लिए परिजन anm सेंटर पर ले गये,सेन्टर पर प्रसव कराने जाने से पहले परिवारीजनों द्वारा anm को सूचना दी गई लेकिन सूचना के बावजूद  घंटों इंतजार के बाद उप केंद्र पर तैनात anm केंद्र पर प्रसव कराने नहीं पहुंची वही केंद्र पर सुबह पहुंची प्रसव कराने महिला की हालत गंभीर देखते हुए साथ में रहे परिजनों ने घंटों इंतजार के बाद टोलफ्री नम्बर 108 पर कॉल किया गया जहां सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए गंभीर अवस्था में महिला को प्रसव कराने के लिये महिला को एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया गया गिलौला अस्पताल जहां पर दी गई स्वास्थ्य सेवाएं
वही स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात anm काफी देर बाद पहुँची सेन्टर,जब प्रसव कराने आई महिला अस्पताल जा चुकी थी,
ग्रामीणों के कथनानुसार anm ने कहा कि हमारी डयूटी सुबह 10 बजे से शाम तक है जबकि जिस उपकेन्द्र पर प्रसव कराया जाता है उस केन्द्र पर ANM की बराबर ड्यूटी होती है लेकिन ग्रामीणों के सूचना के बाद भी उपकेन्द्र पर प्रसव कराने नही पहुँची ANM
फखरपुर की आवाज के लिए हनीफ़ की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature