Nature

रिश्वत लेकर कोटेदार संगीता देवी के द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का तेल करीब 40 लीटर ब्लैक किया गया जिसकी सूचना होने के पश्चात भी डीएसओ के द्वारा रिश्वत लेकर कोई कानूनी कायवाही नही किया गया

कोटेदार आरती वर्मा सेमरी चकपिहनी ब्लॉक हरिहरपुररानी ने बताया कि डीएसओ जनपद श्रावस्ती करीमुद्दीन के द्वारा  रिश्वत लेकर कोटेदार संगीता देवी के द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का तेल करीब 40 लीटर ब्लैक किया गया जिसकी सूचना होने के पश्चात भी डीएसओ के द्वारा रिश्वत लेकर कोई कानूनी कायवाही नही किया गया 


और कोटेदार संगीता देवी के मिलीभगत से कोटा  चलाया जा रहा है, और उसमें जनता को राशन 4 किलो साडे 4 किलो दिया जाता है करीब  मिट्टी का तेल 40 लीटर ब्लैक करती हुई वीडियो भी सामने आया हुआ जिसमें कोटेदार को दिखाया गया है ब्लैक मिट्टी का तेल करते हुए परंतु इस पर भी प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है कोटेदार आरती वर्मा को लगातार डीएसओ जनपद श्रावस्ती के द्वारा परेशान किया जा रहा है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और दबंग कोटेदार माता प्रसाद संगीता देवी के द्वारा दबंगई से कोटा चलाया जा रहा है जिसमें जनता को राशन भी कम दिया आ रहा है और इससे पहले भी कई सालों से कोटा जिनके चला रहे हैं और इससे पहले सपा सरकार में भी इनके द्वारा मिट्टी का तेल और राशन को भी अवैध तरीके से विक्रय किया गया है जिससे इसका जांच किया जाए और डीएसओ श्रावस्ती और कोटेदार संगीता देवी का जांच किया जाए किस प्रकार से लोगों को राशन वितरित करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature