हरदत्त नगर गिरंट जंगल में लगी आग और जंगल से निकली चिंगारी हजारों बीघा गेहूं प्रणाली या भूसा जलकर राख
यही नहीं मल्हीपुर मोगला गांव के लोग आग से बचाने के लिए कर रहे प्रयास खेत में पड़ी फसलें व पराली भूसा जल रहा है । आग बुझाने में गांव के लोग लगे हुए हैं मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर दद्दन सिंह पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग कर रहे ।
Tags:
श्रवस्ती