Nature

चित्रांस कल्याण समिति द्वारा पूर्व विधायक स्व०त्रिवेणी प्रसाद सहाय मार्ग के नामकरण के बाद आयोजित मिलन समारोह गीत संगीत के साथ हुआ सम्पन्न

चित्रांस कल्याण समिति द्वारा पूर्व विधायक स्व०त्रिवेणी प्रसाद सहाय मार्ग के नामकरण के बाद आयोजित मिलन समारोह गीत संगीत के साथ हुआ सम्पन्न

गोण्डा4अप्रैल..कोरोना काल मे लोगों की सहायता में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाज सेवी संस्था चित्रांस कल्याण समिति द्वारा आयोजित होली मिलन और पूर्व विधायक स्व० त्रिवेणी सहाय मार्ग का हर्षोल्लास से हुआ उद्घाटन ,कार्यक्रम के शुरुआत मे अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, संरक्षक विनोद श्रीवास्तव, महामंत्री अवधेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष सिविल बार विवेक मणि श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ,संरक्षक प्रेम शंकर श्रीवास्तव ने दीप प्रव्वजलित करके किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना, भगवान चित्रगुप्तजी की स्तुति और आरती राज कुमार श्रीवास्तव द्वारा गायी गयी जिसे सुनकर  श्रद्धालु खूब झूमे।

कार्यक्रम मे थायरोकेयर पैथालॉजी की डॉक्टर रेनू श्रीवास्तव, दिव्य होमियोपैथी के डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव, फिजिओथेरेपी के डाक्टर सचिन श्रीवास्तव ने स्टाल लगाकर होली मिलन मे आने वालो का किया मुफ्त उपचार और दी चिकित्सा सुझाव।जिसे सफल बनाने मे स्थानीय सभासद प्रतिनिधि सुड्डू सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ०शेरबहादुर सिंह, अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व संघ के पूर्व प्रचारक के०के०श्रीवास्तव"दद्दा",पूर्व मंडलीय शासकीय अधिवक्ता वेद प्रकाश श्रीवास्तव,रेलवे बोर्ड के कार्यकारणी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा०नेता पंकज श्रीवास्तव,बार काउंसिल ऑफ यू पी के रनर प्रत्याशी रहे अजय शंकर श्रीवास्तव"बंटी", फिल्मी दुनिया के स्टारवर्ड के निर्देशक आनंद आर०श्रीवास्तव,सभासद जे०पी०श्रीवास्तव, भाजपा०के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व सभासद मनीष सिंह श्रीवास्तव, पूर्व सभासद रविन्द्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ  डीके श्रीवास्तव, ,वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार श्रीवास्तव,चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, पंकज सिंन्हा, अश्विनी श्रीवास्तव, इंजी०पंकज श्रीवास्तव सर्, डॉ०अभय कुमार श्रीवास्तव,देवी प्रसाद श्रीवास्तव,पत्रकार अतुल श्रीवास्तव,कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष सहाय,विकास मनोहर, विजित श्रीवास्तव,अमन श्रीवास्तव बाहुबली व हिदू युवा वाहिनी के नीरज श्रीवास्तव सहित बहुत से प्रमुख लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अतुल श्रीवास्तव व प्रमोद नन्दन  श्रीवास्तव एडवोकेट/पत्रकार ने बहुत ही ढंग से किया।इस अवसर पर कलाकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि होली मिलन समारोह जो कोविड-19 का पालन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया इसके लिए सभी का आभार और हम इस भयावह कोरोना से बचने के लिए लोगों से अपील करते हैं कि मास्क और से सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें अपने को करोना जैसी गंभीर बीमारी से बचाए साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी विषम परिस्थितियों में हम और हमारा समाज हमारी समिति के लोग समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature