Nature

भीषण अग्निकांड में गेहूं की फसल जलकर राख , किसानों की मेहनत हुई राखउचित मुआवजा दे प्रशासन- जिला पंचायत प्रतिनिधि अमीन भाईसात दिनों के अंदर ही मुआवजा दे सरकार- जिला पंचायत प्रतिनिधि अमीन भाईबहराइच ।

भीषण अग्निकांड में गेहूं की फसल जलकर राख , किसानों की मेहनत हुई राख

उचित मुआवजा दे प्रशासन- जिला पंचायत प्रतिनिधि अमीन भाई

सात दिनों के अंदर ही मुआवजा दे सरकार- जिला पंचायत प्रतिनिधि अमीन भाई



बहराइच । शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का वाहन काफी विलंब से पहुंचा।



तहसील नानपारा क्षेत्र के मोहरबा ग्राम सभा में अमवाभारी गांव में गेहूं के खेत में आग लगने की घटना हुई बताया जा रहा है कि  थाना क्षेत्र मटेरा के गांव अमवा भारी में आज रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे खेत के किनारे से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई इससे लगभग डेढ़ सौ बीघा गेहूं की खेत में आग लगी जब तक लोग आग बुझाने के लिए पहुंचते तब तक आग फैल चुकी थी चंगुर गोबरे इसराइल जवाहर ज़ाहिर मक्कु सबिर रियासत भूरे मुबारक मक़बूल क़ादिर मुन्सरीफ नानकु हामिद मुसारीफ यूनुस सबिर  भजाऊँ मुस्लिम इक़बाल कारीमा तूफ़ेल सूफ़िया छोटू जंग बहादुर रसीद मोटे आदि लग भग 30 लोगों के डेढ़ सौ बीघा खेत खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई कैसे निकल रही आग की लपटें देख गांव के लोग वहां पहुंचे और आसपास के इलाका के गांव में भी खबर पहुंच गई जिससे हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और आग को बुझाया  लगभग 3 घंटे तक  कोई दमकल नहीं पहुंचा किसी प्रकार से इलाकाई लेखपाल पहुंचे और थाना अध्यक्ष मटेरा भी मौके पर पहुंचे इन लोगों को पब्लिक की नाराजगी का सामना करना पड़ा मौके पर पहुंचे जिला पंचायत प्रत्याशी गुलाम जाकिर खान ने कहा कि हर संभव आप लोगों की मदद कराई जाएगी और हल्का लेखपाल से मिलकर सभी किसानों की नाम नोट कराया और अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का वादा करें मौके पर पहुंचे मदारागढ़ी के प्रधान प्रत्याशी ज़िला सचिव समाजवादी पार्टी बहराइच डॉक्टर रहमान खान ने लेखपाल से बात करते हुए का नुकसान का सही आकलन होना चाहिए यदि गलत रिपोर्टिंग की गई इसका जिम्मेदार पूरा शासन और प्रशासन होगा डॉक्टर अनवरुल लेखपाल से बात करते हुए कहा की सरकार 7 दिनों में पीड़ितों को मुआवजा दे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली के ढीले तार फसल जलने के कारण बन रहे हैं तेज हवा से उनमें चिंगारी उठती है वह आग लग जाती है उन्होंने मांग की कि बिजली निगम अभिलंब बिजली के तारों को कसे व समय पर फायर बिग्रेड ना पहुंचने पर प्रशासन उचित कार्रवाई करें
वार्ड नंबर 18 से प्रत्याशी गुलाम जाकिर खान मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए बिस्कुट पानी देकर लोगों के आंसू पूछो और हर संभव मदद दिलाने के वादा किया इस मौके पर उनके साथ इसरार अहमद आजम मास्टर जैनुलाब्दीन उनके पुत्र मोहम्मद आरिफ खान प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature