Nature

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने काला झंडा लगाकर मनाया काला दिवस और भगवान बुद्ध की जयंती पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर किया याद।

भारतीय किसान यूनियन  के कार्यकर्ताओं  ने काला झंडा लगाकर  मनाया काला दिवस  और भगवान बुद्ध की  जयंती पर  उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर  किया याद।

 जमुनहा श्रावस्ती में   भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर भगवान बुद्ध को याद किया और सरकार द्वारा कृषि नए कानून को वापस न लेने के संबंध में काला झंडा लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया  ।
 
  सरकार ने कृषि कानून अधिनियम बनाया है जिसके खिलाफ   किसानों ने कृषि कानून सरकार द्वारा वापस न लिए जाने  विरोध धरना  प्रदर्शन तहसील गेट के सामने करना शुरू किया था   और धरने पर बैठ गए तथा किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि  जो कानून सरकार द्वारा बनाया गया था उस संबंध में सरकार द्वारा न तो  कानून को वापस लिया और ना उस पर कोई कार्रवाई किया इसी को लेकर विरोध में किसान नेता 

विकासखंड जमुनहा क्षेत्र में किसान यूनियन जिला उपाध्यक्ष बांके लाल चौधरी  अमिरका प्रसाद,
साबित राम यादव, अमर पाल वर्मा, रिजवान मालिक, नाथूराम, दीना नाथ। अन्य किसान नेता ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया  कर रहे थे  
मौके पर  मल्हीपुर की पुलिस बल मौजूद
 उप निरीक्षक दिवाकर तिवारी, अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इश्तियाक अहमद फारूकी,
कांस्टेबल, सुजीत कानूजिया, कांस्टेबल सिकंदर कनौजिया, सहित अन्य पुलिसकर्मी  मौजूद रहे। तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर ददनसिहं  ने किसान यूनियन नेताओं को समझा-बुझाकर धरना को समाप्त करवाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature