Nature

बहराईच पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया आज मानवता की मिसाल पेश कर अपने खून से तीन जिंदगियों को बचाने में किये योगदान से पुलिस अधीक्षक सुजाता

बहराईच पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया आज मानवता की मिसाल पेश कर अपने खून से तीन जिंदगियों को बचाने में किये योगदान से पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने प्रसंसा करने के साथ पुरस्कार से भी नवाजा,,





मिली जानकारी के अनुसार बहराईच के थाना रिसिया अन्तर्गत कटिलिया भूपगंज निवासी 3 बच्चे फैजान 6 वर्ष,इमरान 24 वर्ष,सना 10 वर्ष, जो थैलीसीमिया से पीड़ित जिंदगी की जंग एस जी पी जी आई में लड़ रहे थे कि देवदूत बनकर बहराईच पुलिस के आरक्षी धनन्जय,जयेन्द्र, संजीव यादव,और हरिशंकर पाण्डे ने अपने रक्त का दान कर मानवता की मिसाल पेश करते हुए तीन जिंदगियों को बचाने में कामयाब हुए पुलिस कर्मियों के इस योगदान से पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अभी आरक्षियों की प्रसंसा करते हुए गुड इन्ट्री और पुरस्कार देने की घोषणा की,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature