Nature

जिला बहराइच के विकास खंड रिसिया के बरईपारा गांव में नालियां और रोड की व्यवस्था ना होने के कारण गांव में बरसात का पानी भरा रहता है

जिला बहराइच के विकास खंड रिसिया के बरईपारा गांव में नालियां और रोड की व्यवस्था ना होने के कारण गांव में बरसात का पानी  भरा रहता है 










।थोड़े से बरसात में गांव की सड़कें तलैया का रूप धारण कर लेती है । जिससे लोगों को आने जाने में घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान के लिए नवनिर्मित बीडीसी  साजिद के द्वारा आज ग्राम सभा बरईपारा में ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव का जायजा लिए, जहां-जहां सड़के व नालियों की व्यवस्था नहीं है वहां वहां इंटरलॉकिंग व नालियों की व्यवस्था के लिए सरकार से अपील करेंगे जिससे कि गांव की सफाई व्यवस्था सुधर सके ।बरसात का पानी गांव में  ना इकट्ठा हो ,यह सारी परेशानियों को दूर करने के लिए बीडीसी ने यह अवगत कराया इसके लिए मैं  एसडीएम महोदय  नानपारा को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देंगे ,कि वह हमारा इस स्वच्छता मिशन में  सहयोग प्रदान करें। सफाई कर्मी की लापरवाही को देखते हुए बीडीसी महोदय ने गांव की चोक नालियों की वीडियो वायरल  कराया ।और खबर प्रकाशित कराया ।तत्पश्चात एक सफाई कर्मी दूसरे दिन गांव में आया और ग्रामीणों के साथ वार्ता में उसने अवगत कराया कि मुझे 8 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है इसलिए मैं महीने से गांव की सफाई करने नहीं आ रहा हूं ।मुझे साफ सफाई के लिए  फावड़ा कूड़ा ढोने  के लिए वाहन, सैनिटाइजेशन मशीन चूना आदि उपकरण मुहैया कराया जाए।  सफाई कर्मी ने यह भी बताया कि मेरे पास साफ करने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नहीं मिला । ग्रामीणों के  कहने के बाद भी सफाई कर्मी ठीक से सफाई नहीं किया जहां कूड़ा  कम था उसे उठाकर सड़क के किनारे वही रख दिया जहां कूड़ा ज्यादा है  वहां का कूड़ा नहीं साफ किया लोगों के द्वारा यह भी अवगत कराया गया सफाई कर्मी ने साफ कहा मैं तुम लोगों को डरता नहीं हूं जो तुम्हारे कहने से कार्य करेंगे हमारा जहां मन कहेगा वहां साफ करेंगे  आप हमें वेतन नहीं देते हैं जो हम आप के इशारे पर कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature