Nature

भाकियू के नेताओं ने चार सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

भाकियू के नेताओं ने चार सूत्रीय मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा










बहराइच। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र (महेश) के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं के संबंध में तथा किसानों पर उत्पीड़न के विरोध में संगठन के पदाधिकारियों के साथ बहराइच नगर मजिस्ट्रेट को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। किसान नेता श्री महेश ने कहा कि रिसिया विकासखंड व जरवल विकासखंड के तमाम मूलभूत आवश्यकताओं को भी हमने मांग पत्र के माध्यम से निवेदन किया है। कि इन सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। नहीं तो भारी संख्या में किसानों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तथा पिछले आठ महीनें से किसान देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर हैं जो अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की बात कह रहे हैं। सरकार उनकी जायज मांगों को अनदेखी कर रही है। भाकियू जनशक्ति के युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव रजीउद्दीन बच्छन ने मीडिया कर्मियों को अवगत कराते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर, खाद यूरिया, के दामों में बढ़ोतरी करके तथा सब्सिडी खत्म करके जिस तरीके से देश के किसानों को सरकार खत्म करना चाहती है। उसके इस रवैया के खिलाफ किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर कैलाश नाथ पांडे युवा जिलाध्यक्ष, राजेश कुमार वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, पूरन गोस्वामी जिला संरक्षक, जगराम तहसील अध्यक्ष नानपारा, इकबाल बहादुर तिवारी जिला उपाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature