Nature

आधुनिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन







आधुनिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन









गोंडा। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान के नेतृत्व में आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं को लेकर देवीपाटन मण्डल दौरे पर आए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा गया है कि विगत चार वर्षों से  उत्तर प्रदेश के 25500 शिक्षकों का मानदेय केन्द्रांश बकाया है जिसके चलते मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की स्थित आर्थिक व मानसिक रूप से दयनीय है । मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहसिन खान ने बताया संपूर्ण भुगतान कराने के लिए सिफारिश करने की मांग करते हुए बताया कि उक्त योजना भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सन 1993 से संचालित थी जो अब सत्र 2021-22 से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को हस्तांतरित कर दी गयी है संगठन द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से मांगे गए प्रश्नों आरटीआई के उत्तर में साफ तौर पर बकाया 4 वर्षों का मानदेय केंद्रास देने से इनकार कर दिया है भारत सरकार आधुनिक शिक्षकों का मानदेय कभी पैब की मीटिंग ना होने तो कभी 60 व 40% भारत सरकार व राज्य सरकार के देने तो कभी उपभोग प्रमाण समय से ना मिलने के कारण बताकर भुगतान ना करने का बहाना करती रही है अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोज खान ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिलाया  कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आप लोगों की मेहनत का संपूर्ण बकाया आपको इंसाफ के साथ दिलाया जाए इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह , आफताब अहमद अंसारी महामंत्री, जुबेर अहमद ,जावेद अहमद, मोइन अहमद ,मुकुल पंडित मोहम्मद अरशद, मशरूज जमा, अजमत अली के साथ अन्य पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature