Nature

एसडीएम के आदेशों का थाने दार नही कर रहे पालन

एसडीएम के आदेशों का थाने दार नही कर रहे पालन







गोण्डा(संवाददाता)। जनपद गोण्डा के मामला पिपरा तप्पा कोट पोस्ट कोटखास थाना खोड़ारे का है। 11 जुलाई को विपक्षी के द्वारा रात करीब 8:30 बजे जेसीबी बुलाकर जबरजस्ती हमारा बांस का कोठी उखाड़ फेंकने की नियत से तोड़वाने लगे तब मैंने विरोध किया तो







 विपक्षी शिव बालक शिवकुमार आदि लोग कहें कि जबरदस्ती बांस की कोठी को तोडवाएंगे फिर क्या कर लोगे फिर ऐ लोग हमको फरसा बल्लम लाठी लेकर दौड़ा लिए मैं अपने घर की तरफ भागा और शोर मचाया लेकिन विपक्षी हमारे दरवाजे तक चढ़ आए और हाथा पाई करने लगे और कहे कि इसको जान से मार दो लेकिन तब तक गांव के लोग आ गए बीच वचाव किए फिर मैंने थाना प्रभारी खोड़ारे को अपने फोन के माध्यम से सूचित किया उन्होंने रात में अपनी गाड़ी से 4,5 लोगों को भेजा मै फिर 12 जुलाई की सुबह आकर एप्लीकेशन देने को कहा मैं धीरेंद्र प्रताप सिंह सुबह थाने जाकर एप्लीकेशन थाना प्रभारी को दिया लेकिन उस एप्लीकेशन देने के बाद आज तक कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा विपक्षी पर नहीं किया गया उसके बाद मनकापुर एसडीएम ने 13 जुलाई को आदेश देते हुए खोडा़रे थाना प्रभारी को आदेशित भी किया गया। उसके बाद मे भी कोई कार्यवाही नही किया गया। कार्रवाई ना होने के कारण विपक्षी का मनोबल इस प्रकार बढ़ गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा सड़क  का निर्माण कराया जा रहा था विपक्षी शिवबालक शिवकुमार आदि के द्वारा ग्राम प्रधान को पुलिस के सामने मारने कि धमकी दे रहा था। जिसमें पत्रकार के बात को भी पुलिस नही सुन रहा है और पुलिस के तरफ से अभी तक विपक्षी पर कोई कार्रवाई नही किया गया है 14 दिन का समय बीत चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature