Nature

विधायक व जिलाध्यक्ष ने प्रधान बीडीसी सदस्यों को किया सम्मानित

विधायक व जिलाध्यक्ष ने प्रधान बीडीसी सदस्यों को किया सम्मानित






बहराइच: तेजवापुर विकास खंड अंतर्गत सभागार कक्ष मे ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि नव निर्वाचित गांव प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के ऊपर गांव के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व बीडीसी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने कहा कि ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य लोगों की भलाई के लिए कार्य करें। गांव में निष्पक्ष भाव से सबके हित के लिए कार्य करें। उन्होंने बताया कि सरकार गांवों को सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।जिलाध्यक्ष श्यामकरन ने कहा कि भाजपा सरकार देश की उन्नति के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। विधायक व जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी भाजपा नेता पवन तिवारी, शिवा तिवारी, जिला पंचायत सदस्य भरतलाल पांडेय, गंगूराम निषाद, रुस्तम अली, ओंकार नाथ चौरसिया मंडल अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, प्रदीप सैनी, रामनिवास जायसवाल, डीपी अवस्थी, संजय सिंह, उदयभान सिंह, गौरव सिंह, संतराम पांडेय, सूरज जायसवाल, आलोक जिंदल, रामकुमार बाजपेई, नवल सिंह, प्रद्युमन मिश्र, यज्ञनारायण मिश्र, प्रमोद पांडेय, रघुनंदन पांडेय, पंकज सिंह मंडल उपाध्यक्ष, रामू सिंह, विद्याधर बाजपेई  सहित तमाम ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature