Nature

भैंस चराने गए युवक की घाघरा में डूबने से मौत 4 दिन बाद भी नहीं लग सका शव का सुराग

भैंस चराने गए युवक की घाघरा में डूबने से मौत 4 दिन बाद भी नहीं लग सका शव का सुराग






परिजनों का रो रो कर बुरा हाल







विनय कुमार शुक्ला
फखरपुर बहराइच।। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरवा नौबस्ता में बीते 4 दिन पहले युवक की भैंस चराने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी जिसकी तलाश में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमों ने 4 दिनों तक तलाश किया उसके बाद भी 100 की





 तलाश पूरी नहीं हो पाई जिसे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बौंडी थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी वीरेंद्र खन्ना पिता चिरंजीलाल उम्र 42 वर्ष घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करते थे प्रतिदिन की तरह शाम के 3:00 बजे जानवरों को लेकर घाघरा नदी की कछार में घुरहरीपुर स्पर के समीप जानवरों को चराने गए थे इसी दौरान किसी जानवर का पैर नदी में फिसल जाने के कारण उसको निकालने के लिए वीरेंद्र खन्ना भी नदी में चले गए जिससे जल बहाव काफी तेज होने के कारण वीरेंद्र का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा की तरफ जाने लगे उन्होंने शोर किया शोर सुनकर एक दो लोग बचाने के लिए दौड़े तब तक वह गहरी नदी के तरफ जा चुके थे देखते ही देखते चारों तरफ अफरा मची अफरा-तफरी मच गई जिसकी सूचना ग्राम प्रधान राजू शुक्ला ने एसएचओ बौंडी मनोज कुमार राय को दी मनोज कुमार राय एनडीआरएफ की टीम लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम के कमांडर सुरेश कुमार की अगुवाई में राहत एवं बचाव कार्य जारी कर दिया सोमवार मंगलवार बुधवार तक राहत एवं बचाव बचाव कार्य जारी कर दिया स्ट्रीमर मोटर बोट और गोताखोरों की मदद से 4 दिनों तक युवक की तरह तरह से तलाश की गई उसके बावजूद भी विरेंद्र खन्ना के शव को प्राप्त नहीं किया जा सका इस मौके पर नायब विपुल कुमार सिंह लेखपाल रिजवान खान एसएचओ मनोज कुमार राय ग्राम प्रधान राजू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे वहीं परिवार के आकाश कुमार राहुल रमेश कुमार मुरारी लाल विजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल है का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature