Nature

तक तीन से चार मवेसियो की मौत हो गई है किन्तु विद्युत विभाग मौन है*

 


विकासखंड जरवल के ग्राम हसनापुर धवरिया गांव में ट्रांसफार्मर से उतरे करंट के चलते सांड की मौत हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर हटाने की मांग की है आरोप लगाया है कि अब तक तीन से चार मवेसियो की मौत हो गई है किन्तु विद्युत विभाग मौन है


बहराइच। जरवल ब्लॉक के हसनापुर धवरिया गांव में सुरेश श्रीवास्तव के दरवाजे पर लगे ट्रांसफार्मर से बुधवार को जमीन पर करंट उतर गया तथा। उसकी चपेट में आने से एक साड़ की मौत हो गई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी किंतु किसी के ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कैसरगंज को सूचना दी जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी व लेखपाल मौके पर पहुंच गए और सप्लाई रोक दी गई भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र महेश ने बताया है कि बीते वर्ष में तीन से चार मवेशियों की करंट की चपेट मे आने से मौत हो चुकी है। तथा विभाग को शिकायत भी की जा चुकी है किंतु विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर हटाने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रांसफार्मर से उतरे करंट की चपेट में आने से हुई सांड की मौत को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है। इस मौके पर रवि श्रीवास्तव, समीम अहमद, राजू गौतम, पवन कुमार, रमजान अली, मोहम्मद अहमद, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature