Nature

मुसलमान नाम निहाद सेक्युलर पार्टियों से होशियार रहें और अपनी सियासी क़यादत को मजबूत करें: मौलाना सिराज मदनी



मुसलमान नाम निहाद सेक्युलर पार्टियों से होशियार रहें और अपनी सियासी क़यादत को मजबूत करें: मौलाना सिराज मदनी






बहराइच ऑल मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के 286 विधानसभा क्षेत्र सदर बहराइच के नवनिर्वाचित प्रभारी मौलाना सिराज मदनी ने कहा है कि हम 2022 यूपी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे, मुसलमानों को चाहिए कि वह नाम निहाद सेक्युलर पार्टियों से होशियार रहें और अपनी सियासी क़यादत को मजबूत करें,उन्होंने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने 70 साल से मुसलमानों का शोषण किया है।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन अब और बर्दाश्त नहीं करेगी, यूपी में मुस्लिम राजनीतिक नेतृत्व मजबूत होगा और शोषितों को उनका हक दिया जाएगा।मौलाना मदनी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है जिसमें मुसलमानों को बिल्कुल भी न चढ़ना चाहिए। पार्टी के अत्याचार की कहानी बताते हुए मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर में दंगे हो रहे थे, तब एसपी के मुखिया मुजरा देख रहे थे। समाजवादी पार्टी में ऐसे लोगों को शामिल किया जारहा है जो यह एलान कर रहे हैं कि मुस्लिम महिलाओं को कब्र से निकालकर उनका बलात्कार किया जाना चाहिए। मौलाना सिराज मदनी ने कहा, "मुसलमानों को ऐसी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहिए जिसमें इतने गंदे और बुरे दिमाग वाले लोग हों और अगर कोई मुस्लिम समाजवादी पार्टी को वोट देता है, तो वह बलात्कारियों के समर्थन में शामिल है, मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि जो अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव और  आज़म खान का नहीं हुआ, वह कभी भी मुसलमानों के नहीं हो सकते, आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद व बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी, के हवाले से मौलाना सिराज मदनी ने कहा कि मुसलमानों की हर समस्याओं पर ओवैसी आवाज़ उठाएं और वोट नाम निहाद सेक्युलर पार्टियों को इस बार ऐसा नहीं होगा ,आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष श्री हाजी शौकत अली और मजलिस के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी और 2022 के चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन यूपी में शानदार जीत के साथ अपना खाता खोलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature