Nature

उतरौला , यूपीमो० वाजिद हुसैनमोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली उतरौला में धर्मगुरुओं, ताजियादारो व मोहर्रम कमेटी के लोगों की बैठक बुलाई गई।

उतरौला , यूपी

मो० वाजिद हुसैन


मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली उतरौला में धर्मगुरुओं, ताजियादारो व मोहर्रम कमेटी के लोगों की बैठक बुलाई गई।

मुहर्रम के मद्देनजर कोतवाली उतरौला मे मंगलवार को एसडीएम डॉ नगेंद्र नाथ यादव, सीओ उदय राज सिंह व कोतवाल पंकज सिंह की मौजूदगी में धर्मगुरुओं, ताजिएदारों व मुहर्रम कमेटी के लोगों की बैठक बुुलाई गई। बैठक का संचालन इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी ने किया।





बैठक में मुहर्रम से संबंधित शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी दी गई। 
सीओ उदयराज सिंंह ने लोगों को अपने घरों मे छोटे आकार वाले ताजिया रखने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि कर्बला में ताजिया दफनाने में केवल परिवार के सीमित सदस्य ही शामिल होंगे। मजलिसों का आयोजन घरों के अन्दर कोविड प्रोटोकॉल में किया जाए। 
सार्वजनिक स्थानों पर न तो ताजिए रखा जाए, और न ही मजलिसों का आयोजन किया जाए। 
लाउडस्पीकर का प्रयोग न्यायालय के आदेशों के तहत सीमित ध्वनि में ही किया जाए। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है। इसलिए सार्वजनिक रूप से पांच से अधिक लोगों की भीड़ जमा न होने पाए। इसका विशेष ध्यान रखें। 
एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने नगर पालिका के ईओ को सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। बिजली की आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक करने व कम से कम शट डाउन लेने का आदेश जेई प्रवेश कुमार को दिया। 
इससे पूर्व मुफ्ती जमील अहमद ने मांग रखी कि जामा मस्जिद के सामने मुहर्रम का ढोल-ताशा न बजाए जाएं। 
उन्होंने  शासन के गाइडलाइंस का पालन करने की ताकीद सभी तंजीमों को दी। 
 शिया धर्मगुरु मौलाना जायर अब्बास, प्रधान सलमान खान, छोटे खां, मौलाना अजमल,समीर रिज़वी, हाजी शमीम, मोहम्मद अबरार, हनीफ खान, राजू, दिलशाद ,लाडले, हसन हैदर, अल्ताफ अहमद, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature