Nature

थाना टिकैतनगर क्षेत्र ग्राम सेवढ़ा में 62वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर दबंगों ने किया लाठी व लोहे की राड से हमला।



थाना टिकैतनगर क्षेत्र ग्राम सेवढ़ा में 62वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर दबंगों ने किया लाठी व लोहे की राड से हमला।                                                        


बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र सेवढ़ा मेंबाइक लड़ जाने के बाद दो पक्षों में मार-पीट मो० उमर पुत्र फ़रज़न्द 62वर्षीय ग्राम सेवढ़ा निवासी दुल्हदेपुर चैराहे से अपने घर जा रहे थे गाँव के पास पहुंचे ही थे कि कल्लू पुत्र लखन मोटरसाइकिल सामने से आकर लड़ा दिया जिससे वो गिर गए गाँव के किसी व्यक्ति द्वारा एक्सीडेंट होने की खबर बुजुर्ग मो० उमर के घर पर दी घटना स्थल पर मुमताज पुत्र सिद्दीक, व सिराज पुत्र मो०उमर पहुंचकर देखा जिनको ज्यादा चोट नहीं लगी थी गाड़ी चालक गाँव के ही निवासी कल्लू मनीराम से कहा भय्या देखकर गाड़ी चलाया करो अभी ये बड़ी घटना घट जाती इतना कहना हुआ कि विपक्षी जन माँ बहन व जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगा गाली न देने का इसका विरोध किया तो इतने में ही मनीराम, रमेश, मुकेश, बराती, प्रताप, रामराज, बदलू आदि अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लाठी डंडे से मो०उमर पुत्र फ़रज़न्द, मुमताज, व मुख्तार पुत्रगण सिद्दीक सिराज पुत्र मो०उमर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सभी को चोटें आई है एम्बुलेंस 108 की सहायता से सीएचसी टिकैतनगर ले जाया गया जहाँ डॉक्टर रहे नदारत वार्डबॉय इंजेक्शन लगाकर इलाज़ के नाम पर खानापूर्ति करके छोड़ दिया अस्पताल में डॉक्टर से पत्रकार ने इस घटना के बारे में जानना चाहा तो पता यह चला कि डॉक्टर अपने रूम में आराम कर रहे हैं घण्टो बाद चोटिल व्यक्ति का टीटमेंट चालू हुआ जिसमे एक की हालत गम्भीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया। इससे पूर्व में भी कई बार इन्हीं लोगों से लड़ाई झगड़ा हो चुका है दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत थाना टिकैतनगर में दी गई है जहां तेजतर्रार कोतवाल शशिकांत यादव अपनी पुलिस टीम के साथ सीओ रामसनेहीघाट मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी किया उसके बाद थाना प्रभारी को जाँच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature