Nature

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लाभार्थियों को मिली टूल किट की सौगात

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लाभार्थियों को मिली टूल किट की सौगात




प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों को वितरित किया गया ऋण
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
चित्र संख्या 01 से 07 तक तथा फोटो कैपशन



बहराइच 17 सितम्बर। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित 21 हजार लाभार्थियों को टूलकिट तथा



 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अन्तर्गत 11 हजार लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 27 लाभार्थियों को टूलकिट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान (मुद्रा योजना) के 04, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 03 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के 01 लाभार्थी को ऋण स्वीकृति पत्र तथा डेमो चेक का वितरण किया गया।
इससे पूर्व सांसद बहराइच ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर सजीव प्रसारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक करीगर जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण एवं उनके जीवन स्तर को उन्नत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत लोहार ट्रेड अन्तर्गत हरीश कुमार विश्वकर्मा, फुलचन्द्र, पंकज कुमार विश्वकर्मा, गोविन्द प्रसाद व राम प्रसाद, दर्जी ट्रेड के तहत सोमा श्रीवास्तव, अंजली वर्मा, आसरून निशॉ, पूनम व कुसमा, हलवाई ट्रेड अन्तर्गत अशोक कुमार, शिव कुमार, रामानंद, रेनू देवी, संतोष कुमार, मंजु देवी व राम कुमार, बढ़ई ट्रेड के तहत सूरजभान, लल्लन प्रसाद, अनिल कुमार विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार व शशिकान्त, कुम्हारीकलॉ ट्रेड के तहत संतोष कुमार, नन्दराम, पंचम व नन्दराम द्वितीय तथा नाई ट्रेड के तहत शाहिद अली को उनके ट्रेड से सम्बन्धित आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट वितरित की गयी।
इसके अलावा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बहराइच अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (मुद्रा योजना) के तहत हलवाई ट्रेड हेतु सैय्यद, नौशाद, हीरालाल व मुसीबत को रू. 01-01 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के तहत आटो पार्ट्स रिपेयरिंग ट्रेड हेतु शुभम को रू. 01 लाख, बेकरी प्रोडक्ट ट्रेड हेतु संध्या चौरसिया को रू. 60 लाख, इलेक्ट्रिक गुड्स रिपेयर्स ट्रेड हेतु रवि साहू को रू. 05 लाख तथा पी.एम.ई.जी.पी. योजना के तहत इण्टर लाकिंग वीमेन्ट ब्रिक ट्रेड हेतु जारा देवी को रू. 10 लाख ऋण स्वीकृति पत्र तथा डेमो चेक का वितरण किया गया।
                      :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
25 सितम्बर को ब्लाक मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक आयोजित होगा गरीब कल्याण मेला
चित्र संख्या 08 व 09 तथा फोटो कैपशन
बहराइच 17 सितम्बर। शासन के निर्देश पर जनपद में 25 सितम्बर 2021 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले ‘‘गरीब कल्याण मेले’’ को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में भव्यता के साथ विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये जायें ताकि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक पात्र लोगों को आच्छादित किया जा सके।
बैठक के दौरान डॉ. चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गरीब कल्याण मेले हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये जायें तथा पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाय। उल्लासपूर्ण वातावरण में मेले के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों के माध्यम से रूचिपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। डॉ. चन्द्र ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि गरीब कल्याण मेले में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले आयोजन से सम्बन्धित सभी तैयारियॉ 24 सितम्बर 2021 तक पूर्ण कर ली जायें।
‘‘गरीब कल्याण मेले’’ के अवसर पर जिले के समस्त विकास खण्डों में जन आरोग्य मेलों का आयोजन कर अमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण आदि की व्यवस्था की जायेगी। सभी प्रकार के ऋण वितरण के साथ-साथ कृषि संयत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाले अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
गरीब कल्याण मेले के अवसर पर गांवो की सफाई तथा सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन शिविर, खाद्य सुरक्षा अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण तथा गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिये जाने की व्यवस्था के साथ-साथ धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण भी किया जायेगा।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, डीडी एग्री टी.पी.शाही, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, उपायुक्त एनआरएलएम संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
                       :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा का आगमन 20 सितम्बर को
बहराइच 17 सितम्बर। मा. उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा का 20 सितम्बर 2021 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा 20 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः10 बजे तस्वीर घर, कोट बाज़ार, पयागपुर स्थित हेलीपैड पर पहुॅचेंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा पूर्वान्ह 11ः20 बजे कौशलेन्द्र विक्रम सिंह इण्टर कालेज पहुॅचकर पूर्वान्ह 11ः30 बजे पं. राम सेवक शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य कार्यालय कक्ष का उद्घाटन, पूर्वान्ह 11ः45 बजे पूर्व विधायक, स्व. राजा रूदेन्द्र विक्रम सिंह नवीन पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करेंगे तदोपरान्त मध्यान्ह 12ः00 बजे से कौशलेन्द्र विक्रम सिंह इण्टर कालेज की हीरक जयन्ती के अवसर पर आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा अपरान्ह 01ः00 बजे से 01ः15 बजे तक मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। मा. उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा का अपरान्ह 01ः15 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक समय आरक्षित है।
मा. उप मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा अपरान्ह 02ः15 से अपरान्ह 03ः15 बजे तक कृष्णा पेट्रोलियम के निकट विशेश्वरगंज में विधानसभा क्षेत्र पयागपुर के प्रबुद्ध सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। तदोपरान्त अपरान्ह 03ः25 बजे हेलीपैड पयागपुर पहुॅचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह ने दी है।
                     :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
23 सितम्बर को आयोजित होगा आनलाइन बेरोज़गार मेला
आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 22 सितम्बर
बहराइच 17 सितम्बर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा 23 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः00 बजे से आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी ही आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। आनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही कम्पनियां आवेदित/प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों से उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला आनलाइन आयोजित हो रहा है इसलिए किसी भी दशा में बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।
श्री कुमार ने बताया कि आनलाइन रोजगार मेले में कुल 07 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। एलआईसी एजेन्ट रिक्रूटमेंट एजेन्सी पद हेते हाईस्कूल उत्तीर्ण, स्मार्ट टच, इन्फ्रास्टक्चर्स प्रा.लि हेल्पर, इन्चार्ज कम्प्यूटर आपरेटर प्रोजेक्ट मैनेजर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण, अन्नु इण्टर प्राइजेज, बहराइच द्वारा आर.ओ. प्यूरीफायर सेल्स मैन पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, स्टार्स रैन्बो लाइफ द्वारा सेल्स आफिसर्स/सर्वे इक्जीक्यूटीव पद हेतु हाई स्कूल/इण्टर उत्तीर्ण, मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा ब्लाक आफिसर/कृषि अधिकारी पद हेतु स्नातक उत्तीर्ण, मगधा एग्रोटेक प्रा.लि. द्वारा फील्ड इक्जीक्यूटिव, क्लस्टर सेल्स ट्रेनर, कम्प्यूटर आपरेटर, एग्रीकल्चर आफीसर्स एवं टैली कालर पद हेतु हाईस्कूल उत्तीर्ण व स्कार्पिक्स इण्डिया कम्पनी द्वारा बिजनेस सपोर्ट इक्जीक्यूटिव, कम्प्यूटर आपरेटर, वेब डेबलपर साफ्टवेयर डेवलपर पद हेतु इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी।
उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय बहराइच में सेवायोजन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी ही साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को मेले में भाग लेने के लिए 22 सितम्बर 2021 तक आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। बिना आनलाइन आवेदन के कोई भी अभ्यर्थी प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ही कम्पनियों द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का मोबाइल पर साक्षात्कार लिया जायेगा।
                    :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
योगासन खेल प्रतियोगिता में विश्व रिकार्ड के सम्बन्ध में अधिकृत रूप से कोई प्रशासनिक निर्देश नहीं : डीएम
बहराइच 17 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि ज्योतिषी श्री पराशर जी के नेतृत्व में योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा वृहस्पतिवार को मुझसे भेंट कर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 09 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता हेतु अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गयी थी। डॉ. चन्द्र ने बताया कि योगासन खेल प्रतियोगिता में अतिथियों को आमंत्रित करना यह आयोजकों का विशेषाधिकार है। आयोजन के दौरान किसी प्रकार के विश्व रिकार्ड के सम्बन्ध में अधिकृत रूप से कोई प्रशासनिक निर्देश नहीं हैं।
                        :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
दैवीय आपदा प्रभावित व्यक्तियों को दी गयी सहायता धनराशि  
बहराइच 17 सितम्बर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील पयागपुर के ग्राम प्रतापपुर उपरहर के निवासी करियाराम पुत्र रामदेव वर्षा के कारण मिट्टी गिली होने से तालाब में गिर जाने के कारण मृत्यु हो गयी तथा ग्राम सेमरौना निवासी बंशीधर पुत्र सच्दिनन्द की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने, तहसील नानपारा के ग्राम पिपरिया  निवासी गीता पुत्री कृपाराम आयु लगभग 11 वर्ष की जानवर चराते समय पैर फिसलने से नाले में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसों को रू. 04 लाख प्रति मृतक की दर से रू. 12 लाख का अनुग्रह सहायता धनराशि दी गयी।
इसी प्रकार तहसील नानपारा के ग्राम मटेरा कला के निवासी संतोष कुमार वर्मा पुत्र देवनारायण का एक पशु ‘भैस’ की सर्पदंश से मौत हो गयी तथा ग्राम लालपुर शिवपुर निवासी अवधेश पुत्र चेतराम का एक पशु ‘घोड़ा’ अतिवृष्टि के कारण मकान गिरने से दबकर मौत हो जाने तथा तहसील पयागपुर के ग्राम रानीपुर तिलक निवासी मंगरे पुत्र अलखराम का एक पशु ‘भैस’ अधिक वर्षा होने के कारण मिट्टी की दीवाल गिरने से मौत हो गयी। जिनके पशु स्वामियों को रू. 85 हजार अनुग्रह धनराशि दी गयी। इसी प्रकार अतिवृष्टि के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से तहसील पयागपुर में 60 व्यक्तियों, तहसील नानपारा के 09 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 3200 रू. की दर से 02 लाख 50 हजार 300 का ग्रह अनुदान प्रदान किया गया।
                           सावदाता अब्दुल नासिर

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature