Nature

राम गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया


राम गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया




बहराइच ‌। तहसील महसी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय राम गांव में मंगलवार को किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला का आयोजन किया गया कृषि विभाग के तकनीकी सहायक बीर सिंह ने पाठशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की मंशानुरूप किसानों की आय दोगुनी करने के उपाय बताए व कृषि यंत्र पर चल रही योजनाओं के बारे में बताया फसल अवशेष को जलाने से रुकने के उपाय बताएं खाध बीज पर मिलने वाले सब्सिडी के बारे में बताया तकनीक सहायक ने किसान सम्मान निधि के बारे में किसानों को जानकारी दिया इस दौरान चिंता राम बिशाल यादव बाबादीन शिव कुमार राम सहारे रुदल चौहान शिव प्रसाद  कल्लू गरीबे बिट्टा देबी मीना देवी राम पराग  मौर्य पारस नाथ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature