Nature

मिशन अपराजिता के तहत पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम सभा वैनी में मिशन शक्ति कार्यक्रम कर महिलाओं को किया जागरूक





मिशन अपराजिता के तहत पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम सभा वैनी में मिशन शक्ति कार्यक्रम कर महिलाओं को किया जागरूक






आज दिनांक 14 सितंबर को बहराइच पुलिस द्वारा मिशन अपराजिता की पहल को लेकर चलाए जा रहे अभियान की अगली कड़ी में थाना पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम सभा वैनी में पयागपुर थानाध्यक्ष एवं पयागपुर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन उपाध्याय,विकास मिश्रा,अमितसिंह,रणविजय विश्वकर्मा रविन्द्र सिंह,ग्राम प्रधान बेबी तिवारी एवम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश तिवारी,गुड्डू तिवारी एवं ग्राम के संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष पयागपुर व बीट की महिला बीट आरक्षी ज्योति साहू, अंशू शुक्ला द्वारा गांव की महिलाओं को जागरूक करते हुए सुरक्षा स्वावलंबन व सम्मान, को कायम रखने ,महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो जैसे घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न आदि विषयों के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई , साथ ही साथ महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वादा देते हुए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रचलित योजनाओं से भी अवगत कराया । इस कार्यक्रम से ग्राम की महिलाओं में पुलिस के प्रति एक  सकारात्मक एवं सहयोगात्मक भावना जागृत हुई lइस अवसर पर ग्राम सभा के सत्य राम तिवारी, राम कुमार तिवारी, ढ़ोढे तिवारी,अशोक पांडेय,लाल साहब सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवम पुरूष उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature