Nature

आने वाले त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए मटेरा थाने में हुआ बैठक का आयोजन.मटेरा बहराइच


आने वाले त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए मटेरा थाने में हुआ बैठक का आयोजन
.















मटेरा में हुए बैठक में थाना अध्यक्ष आरपी यादव के द्वारा उपस्थित समस्त जनता को चहेल्लुम दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी में सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइंस के बारे में बताया गया ।थानाध्यक्ष आरपी यादव ने उपस्थित समस्त जनता को अवगत कराया कि अगर किसी की कोई समस्या हो वह समस्या त्योहार से पहले हमें सूचित कर दें ।त्योहार के दिन शांतिपूर्ण ढंग से सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइंस का पालन करते हुए त्योहार मनाए ।थाना अध्यक्ष आरपी यादव ने मटेरा क्षेत्र में जिस स्थान पर मूर्ति रखी जाती है वहां कमेटी के मेंबरों अध्यक्षों को सूचित किया था जिसमें भारी संख्या में उपस्थित भी हुए सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइंस के अनुसार मूर्तियों की ऊंचाई 2 फीट से 3 फीट तक रखी जा सकती है। बिना डीजे के सात से गहरा आदमियों से ज्यादा एक गांव की मूर्ति के साथ नहीं जा सकते हैं। मूर्ति रखने से लेकर विसर्जन तक सरकार के सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा ।बिना परमिशन के किसी भी जगह मूर्ति और मेला नहीं लगाया जा सकता है सभी को कोविड-19 का पालन करने के लिए बताया गया जिला बहराइच के मटेरा थाना के प्रांगण में यह बैठक संपन्न हुआ  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature