Nature

श्रावस्ती हजरत मोहम्मद साहब पैगंबर इस्लाम धर्म का जन्मदिन मुख्यालय पर पुरानी बाजार व्यास भवन से होते हुए पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमजान के आवाज से गुजरते हुए ईदगाह तिराहे पर समाप्त हुआ

श्रावस्ती हजरत मोहम्मद साहब पैगंबर इस्लाम धर्म का जन्मदिन मुख्यालय पर पुरानी बाजार व्यास भवन से होते हुए पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमजान के आवाज से गुजरते हुए ईदगाह तिराहे पर समाप्त हुआ






 जिसमें इस्लाम धर्म के अनुयायियों के अलावा हिंदू धर्म मानने वाले लोगों ने शिरकत किया को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रावस्ती 290 विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इस्लाम धर्म के माध्यम से लोगों को भाईचारा आपसी सौहार्द तथा अहिंसा का पाठ पढ़ाया उनका कहना था कि अपने अंदर जो बुराई है उसको त्यागना चाहिए ना की हिंसा करने चाहिए इसी प्रकार मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत बदला चौराहा पटपड़गंज इमिलिया कानी बोधी लक्ष्मणपुर कोठी खाना पोखर लक्ष्मणपुर इमिलिया मैं पूर्व विधायक सवेरा में शब्बीर अहमद बाल्मीकि ने ईद ए मिलाद उन नबी के जुलूस में हिस्सा लिया गिलौला मार्केट में सुवि रोड पर स्थित मस्जिद एवं मदरसे से जुलूस निकाला गया जिसमें कयूम अली ब्लॉक सपा अध्यक्ष गिलौला बाबू अली इकौना में मदरसा अंजुमन से जलूस निकालकर इकौना टाउन में स्थित विभिन्न जगहों से गुजरते हुए 5 पीरान दरगाह पर समाप्त हुआ जिसमें कांग्रेश जिला अध्यक्ष श्रावस्ती मोहम्मद नसीम चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद चौधरी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकौना मदरसा शिक्षक राशिद अली कटरा श्रावस्ती बीरपुर चौराहा लक्ष्मण नगर सिसवारा चौराहा स्थानों पर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविंद कुमार मौर्य जिलाधिकारी श्रावस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के ड्यूटी चाक-चौबंद व्यवस्था हेतु लगाई पुलिस की मुस्तैदी से जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया कहीं से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान द्वारा शरद पूर्णिमा तथा बाल्मीकि जयंती के शुभकामनाएं देशवासियों को प्रेषित की तथा यह भी कहा की रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीक ने जो रामायण मैं भगवान राम माता सीता लक्ष्मण विभीषण मेघनाथ रावण मारीच आज पात्रों को दर्शाया है उस के माध्यम से हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि भगवान राम ने सबको सम्मान दिया
प्रस्तुति केके गुप्ता आशा पाठक श्रावस्ती के रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature