Nature

बहराइच महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्य जयंती के पावन पर्व पर बाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बेटी पढ़ाओ जनपद बहराइच के संयोजिका श्रीमती मंजू बाल्मीकि के द्वारा महर्षि बाल्मिक की शोभा यात्रा


बहराइच  महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्य जयंती के पावन पर्व पर बाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बेटी पढ़ाओ जनपद बहराइच के संयोजिका श्रीमती मंजू बाल्मीकि के द्वारा महर्षि बाल्मिक की शोभा यात्रा 






बहराइच के बड़ी हॉट काजीपुरा घंटाघर अस्पताल चौराहा अग्रसेन चौक रेलवे स्टेशन चांदपुरा चौराहा आज मोहल्लों से गुजरते हुए बड़ी हॉट स्थित बाल्मीकि मंदिर पर समाप्त हुई कार्यक्रम का आयोजन बाल्मिक मंदिर पर स्थापित बाल्मिक जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती बंदना से शुरुआत की गई अपने उद्बोधन में मंजू बाल्मीकि ने रामायण के रचयिता बाल्मीकि जी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान राम मां सीता केवट निषाद राज सुग्रीव हनुमान भीलनी सेवरी तथा विभिन्न पात्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान राम ने हमेशा राष्ट्रीय एकता विश्व बंधुत्व भावना छुआछूत के भावना आदि पर विशेष बल दिया जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रत्येक मानव को  मिलता है अयोध्या कांड में राम वन गमन के प्रसंग पर चर्चा करते हुए उन्होंने एक आदर्श स्थापित किया क्योंकि केवट बहुत छोटे तबके का व्यक्ति था जो गंगा नदी पर नाव चला कर अपना जीविका चलाता था उसको भी भगवान राम ने अपने बराबर का सम्मान दिया इसी प्रकार भीलनी जाति की शबरी के बेर को प्रेम के वशीभूत होकर खाया तथा नवधा भक्ति के उपदेश भी दिया प्रथम भगति संतन कर संगा दोस्त कथा प्रसंगा बाड़मेर जयंती के पर्व पर सुनील बाल्मीकि पुष्पा बाल्मीकि अनिल बाल्मीकि ज्योति बाल्मीकि आदि लोगों ने हिस्सा लिया तथा बाल्मीकि बाल्मीकि जीके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature