Nature

इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवलरोड का भव्य शुभारंभ

इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवलरोड का भव्य शुभारंभ








जरवलरोड़ बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवल रोड का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने डोंगे में गन्ना डालकर तथा मिल का बटन दबाकर लंबी सायरन के साथ मिल को चालू किया उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के नेतृत्व में चीनी मिले विकास पथ पर अग्रसर है चालू पेराई सत्र में मिल प्रबंधन ने 30लाख कुंटल गन्ने की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। गुरुवार को आईपीएल चीनी मिल ने पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ  दिन में 11:30 बजे किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने बैल पूजन कर किसान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा अजीत प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र अजीत सिंह की गन्ने की गाड़ी के ताल कर बैलगाड़ी का कांटा चालू किया तत्पश्चात चार्ली के कांटे पर पहुंचकर किसान सिद्धेश्वर दत्त शुक्ला पुत्र इकबाल बहादुर शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उनकी गाड़ी कॉल कर ट्राली कांटा शुरू किया गया तत्पश्चात डोंगा पूजन के पश्चात डोंगे में गन्ना डालकर मिल का बटन दबाकर सत्र का शुभारंभ किया गया। मिलकर इकाई प्रमुख केजे शर्मा ने बताया वर्तमान पेराई सत्र में 30लाख कुंतल गन्ने की खरीद का लक्ष्य रखा गया है मिल गेट पर दो गन्ना समितियों जरवल रोड व भभूआ का गन्ना क्रय किया जाता है। सत्र आरंभ के मौके पर उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन चंद्रेश प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष गन्ना ठाट सिंह राणा मुख्य मुख्य अभियंता गोपाल त्यागी विभागाध्यक्ष लेखा एके चतुर्वेदी विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन अरविंद देशवाल, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, पवन यादव, व क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature