Nature

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट विकासखंड इकौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवन तारा मैं मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित आरआरसी सेंटर निर्माण का

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट विकासखंड इकौना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवन तारा मैं मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित आरआरसी सेंटर निर्माण का









 उद्घाटन जिलाधिकारी श्रावस्ती श्रीमती नेहा प्रकाश द्वारा किया गया उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी श्रावस्ती द्वारा गांव के निवासियों को स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कूड़ा कचरा  प्रबंधन तथा निस्तारण हेत जागरूक किया गया अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने बताया की स्वच्छता से बीमारियां दूर भागते हैं इसलिए प्रत्येक ग्राम वासी का कर्तव्य है की वह कूड़ा कचरा आर आर  सी निर्माण सेंटर में  कूड़ा कचरा डालें तथा अपने घर गली मोहल्लों को स्वच्छ रखें जिससे मच्छरों का   प्रकोप एवं विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारी  से लोगों को राहत मिल सके जिलाधिकारी श्रावस्ती श्रीमती नेहा प्रकाश का स्वागत ग्राम प्रधान सरवन तारा दिलीप कुमार शुक्ला खंड विकास अधिकारी इकौना एडीओ पंचायत जितेंद्र लाल श्रीवास्तव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदेश त्रिपाठी सौरभ सिंह त्रिपुरारी सिंह तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार उपाध्याय उदय प्रताप मिश्रा प्रधान लखी भारी हजरत अली केके गुप्ता जिला संवाददाता वन इंडिया 24 लाइव न्यूज़ चैनल श्रावस्ती श्रीमती कमला देवी गुप्ता संवाददाता देवीपाटन मंडल गोंडा बहराइच का प्रहरी श्रीमती आशा पाठक जिला संवाददाता जन प्रसारण टाइम्स श्रावस्ती राजकुमार गुप्ता संवाददाता दैनिक हिंदुस्तान तहसील इकौना संजय रस्तोगी दैनिक जागरण इकौना सुरेश श्रीवास्तव संवाददाता जनमोर्चा समाचार पत्र इकौना समेत तमाम नागरिकों ने भाग लिया

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature