Nature

गोकरन शिवाला चौराहा तथा मान्यवर काशीराम महाविद्यालय असिधा मे विजय चौपाल का आयोजन किया गया

प्रेस विज्ञप्ति
      आज दिनांक 12.12.21 को  गोकरन शिवाला चौराहा तथा मान्यवर काशीराम महाविद्यालय असिधा मे विजय चौपाल का आयोजन किया गया




।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रमेश गौतम रहे।
    कार्यक्रम के संचालक सांस्कृतिक प्रकोष्ट विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन गोस्वामी रहे।
     सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने कहा  कि  वर्तमान सरकार पूर्व मे सपा सरकार के कार्यकाल का ही फीता काटने तथा पुराने योजनाओ का नाम बदलने का कार्य कर रही है।सड़के बदहाल है ।हमारे कार्यकाल के बाद क्षेत्र मे कोई भी नई विद्यालय तथा अस्पताल की व्यवस्था नही की गई है।
   सरकार अपने प्रतेक कार्यो पर विफल रही। युवाओ को सिर्फ छलने का कार्य कर रही है।अभी कुछ दिन पूर्व टेट का परीक्षा होना था उसका पेपर पहले ही आउट हो गया सरकार युवाओ को बेरोजगार ही देखना चाहती है।
        पूर्व विधायक रमेश गौतम ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार पूर्ण रूप से तानाशाह सरकार है अपराध बढता जा रहा मुख्य्मन्त्री के गृह जनपद मे ही दिन दहाडे गोलिया चलती है।महिलाए भय मे अप्ना जीवन व्यतीत कर रही है।कोई भी व्यक्ति आम आदमी अपने आपको सुरक्षित नही महसूस नही  कर रहा।
सपा के सरकार मे महिलाओ की सुरक्षा के लिये 1090 तथा 100 नम्बर जैसी सुविधाएं संचालित करने का कार्य हुआ था।
 प्रदेश का विकास सिर्फ सपा सरकार बनने पर ही सम्भव है।
           पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे  ने कार्यकर्ताओ से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये प्रतेक घर घर जाकर सपा सरकार मे की गई जनकल्याणकारी योजनाओ से लोगो को अवगत कराये।
     विजय चौपाल मे लालचंद गौतम (जि.अध्यक्ष लोहिया वाहिनी),माता बदल मिश्रा,रामेश्वर मिश्रा,संतोष तिवारी,सियाराम सोनकर,बच्चलाल मौर्या,संजय शर्मा,कुलदीप श्रीवास्तव,मदन मोहन पान्डेय,सय्यूब खा,जमीदार खाँ,हरिश्याम दूबे,पवन तिवारी,
अजीत तिवारी,हेमंत दूबे,बेला प्रताप शुक्ला,दीप नारायण मिश्रा सहित हज़ाओ की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।   
         
केके गुप्ता रिपोर्टर गोंडा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature