Nature

पूर्व मुख्यमंत्री श्रावस्ती भिनगा में पुलिस लाइन के समीप केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में उत्तरा जिसमें उन्होंने उपस्थित जनसैलाब को देखकर सबका आभार व्यक्त किया तथा कहां की आगामी 10 मार्च

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व  मुख्यालय श्रावस्ती भिनगा में पुलिस लाइन के समीप केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में उत्तरा जिसमें उन्होंने उपस्थित जनसैलाब को देखकर सबका आभार व्यक्त किया तथा कहां की आगामी 10 मार्च




 मतगणना होने के बाद उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ में चले जाएंगे इसलिए उन्होंने अपना टिकट बुक करा लिया है अपने चुनावी सभा में उन्होंने 289 विधानसभा क्षेत्र भिंगा के प्रत्याशी श्रीमती इंद्राणी वर्मा पूर्व विधायक भिनगा तथा 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के प्रत्याशी असलम  रा यानी के पक्ष में आगामी पांचवा

 चरण के मतदान 27 फरवरी को एबीएम के द्वारा साइकिल निशान पर बटन दबाकर श्रीमती इंद्राणी वर्मा  तथा असलम रा यानी को चुनकर विधानसभा में भेजें समारोह सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को सरकारी अध्यापक बनाया जाएगा तथा 290 श्रावस्ती विधानसभा के अंतर्गत गिलौला  सिसवारा से भिनगा को पहुंचने के लिए राप्ती नदी पर सिसवारा घाट  एवं  ककरा  घाट पर पक्का पुल विभूति नाथ मंदिर को पर्यटन स्थल जनपद मुख्यालय श्रावस्ती भिंगा मैं निर्मित जिला अस्पताल  को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया जाएगा जिले में चीनी मिल की स्थापना की जाएगी तथा श्रावस्ती निवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री किसानों के सिंचाई हेतु बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा उन्होंने  उत्तर


 प्रदेश के भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश   की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है किसान  अन्ना जानवरों से परेशान हैं उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रदेश में महंगाई तथा बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिसका खामियाजा उत्तर प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature