Nature

290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गिलौला के बागवानी प्रयोग पुर तिलकपुर पंचदेवरी कोट

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी  मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गिलौला के बागवानी प्रयोग पुर तिलकपुर पंचदेवरी कोट मुबारकपुर  राजापुर खुर्द समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर


 मतदाताओं से उनका हालचाल एवं क्षेत्र के विकास मुद्दे पर वोट मांगा उन्होंने मतदाताओं से कहा की 2012 2017 उनके विधायक कार्यकाल में श्रावस्ती विधानसभा के  कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल धार्मिक स्थानों का सुंदरीकरण प्रकाश व्यवस्था अंतरिक्ष स्थल के चहारदीवारी का निर्माण समेत विभिन्न विकास कार्य कराए गए जिससे आप लोग प्रसिद्धि हैं इसलिए आप लोग आगामी 27 फरवरी को आपने पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम मशीन के द्वारा पंजा निशान पर बटन दबाकर क्षेत्र के विकास मतदान करें जिससे क्षेत्र का विकास हो सके सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री विद्युत आ जाएगा साथ ही कोरोना कॉल मैं किसानों का विद्युत बकाया माफ कर दिया जाएगा छात्राओं को स्कूटी स्मार्टफोन महिलाओं को ₹1000 प्रतिमा ह दिया जाएगा साथ ही विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती में जिला मुख्यालय भिंगा को जोड़ने वाले गिलौला  सिसवारा राप्ती नदी पर पक्का पुल निर्माण महिला डिग्री कॉलेज पेपर मिल चीनी मिल की स्थापना किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature