Nature

श्रावस्ती 290 के अंतर्गत बेलकर धरमपुर भोजपुर दहा वरकला लक्ष्मणपुर चक्र भंडार दरियापुर रमवापुर द का ही तिलकपुर बीरपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता  की रिपोर्ट पूर्व विधानसभा सदस्य हाजी मोहम्मद रमजान ने विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती 290 के अंतर्गत बेलकर धरमपुर भोजपुर दहा वरकला लक्ष्मणपुर चक्र भंडार दरियापुर रमवापुर द का ही तिलकपुर बीरपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर उनके समस्याओं से अवगत होकर उनका दुख दर्द सुना एवं मतदाताओं से आगामी



 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने को कहा उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में क्षेत्र में कराए गए विकास संबंधी कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जब हम 2012 से 2017 तक आप लोगों के प्रबल समर्थन से विधायक बने थे उस समय शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले मैंने सीताद्वार मंदिर में गेट निर्माण गिलौला


 विकासखंड के अंतर्गत प्रहलादा ठाकुर बाबा में इंटरलॉकिंग कार्य रैन बसेरा निर्माण सोलर लाइट व्यवस्था गिलौला में अंत्येष्टि स्थल बाउंड्री वाल निर्माण समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों का विकास कराया है कांग्रेस के सरकार बनने पर किसानों का पूरा कर्जा माफ गेहूं धान की खरीददारी 25 सो रुपए प्रति कुंतल गन्ना भुगतान ₹400 बिजली बिल सबका हाफ करवाना काल का बकाया साथ दूर करेंगे करो ना के आर्थिक मार परिवार को देंगे 25000 2000000 को सरकारी रोजगार संविदा कर्मियों ठेका कर्मचारियों का नियमितीकरण कोई भी बीमारी हो मुफ्त होगा 200000 तक इलाज छात्राओं को स्मार्टफोन स्कूटी दिया जाएगा महिलाओं को राजकीय बसों में फ्री यात्रा सालाना तीन गैस सिलेंडर फ्री नई सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं के नियुक्ति ₹1000 प्रतिमा वृद्धा विधवा पेंशन आंगनबाड़ी तथा आशा बहुओं को ₹10000 प्रतिमाह मानदेय शिक्षामित्रों को अध्यापक बनाया जाएगा प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature