Nature

विधानसभा विधान परिषद 290 क्षेत्र श्रावस्ती प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाजी मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा श्रावस्ती के क्षेत्र विकासखंड जमुन हां ग्राम


श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता के साथ गुड़िया पाठक की रिपोर्ट पूर्व सदस्य विधानसभा विधान परिषद 290 क्षेत्र श्रावस्ती प्रत्याशी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हाजी मोहम्मद रमजान ने डोर टू डोर कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा श्रावस्ती के क्षेत्र विकासखंड जमुन हां ग्राम पंचायत हरबंशपुर  बदला चौराहा नासरीगंज बरगदही बंजारन पुरवा गलगल कुटिया द दौ रा खालिफत पुर मोतीपुर वा गिलौला

 विकासखंड के अंतर्गत तुलसीपुर बर देहरा नेवरिया फतेहपुर लक्ष्मण नगर रामनगर कसया पुर कल्याणपुर इकौना विकासखंड के अंतर्गत सिसवारा पटखौली कला मदारा श्रावस्ती कटरा समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं का हालचाल पूछा एवं अपने पूर्व  विधायक  कार्यकाल में कराए गए

 क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर मतदाताओं से आगामी 27 फरवरी को मतदान केंद्र पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से पंजा निशान पर वोटिंग करने के अपील की उन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हमारे मित्र मंडली एवं कार्यकर्ता फिर चुनाव लड़ रहे हैं अब आप लोगों को ही देखना है कि आप लोग


 स्वच्छ कर्मठ इमानदार जनसेवक का चुनाव करें जिससे क्षेत्र का विकास हो सके कांग्रेस की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के अंतर्गत गिलौला सिसवारा भिंगा लिंक मार्ग पर सिसवारा घाट राप्ती नदी पर पक्का पुल का निर्माण महिलाओं के लिए डिग्री कॉलेज चीनी मिल पेपर मिल एवं कांग्रेश के घोषणापत्र के अनुरूप विकास संबंधी कार्य कराया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature