Nature

290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के कांग्रेस प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रमजान ने आज गिलौला विकासखंड के अंतर्गत चेतिया मुरार पिपरा मनिका ओरा दर्जी पुरवा कटार तिलकपुर

श्रावस्ती कमला देवी गुप्ता की रिपोर्ट पूर्व सदस्य विधानसभा विधान परिषद 290 विधानसभा क्षेत्र श्रावस्ती के कांग्रेस प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रमजान ने आज गिलौला विकासखंड के अंतर्गत चेतिया मुरार पिपरा मनिका ओरा दर्जी पुरवा कटार तिलकपुर   मगरौरा उत्तमा पुर रत्नापुर लखना लोहारी लालपुर प्रहलादा



 कल्याणपुर रामनगर कसया पुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के घर जाकर उनका हालचाल पूछा एवं आगामी 27 फरवरी 2022 को श्रावस्ती जनपद में मतदान होगा जिसमें 290 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेश प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा के निशान पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान करने की अपील की क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेश पार्टी ही स्थिर एवं मजबूत सरकार बनाने में सक्षम है उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र में आपने पूर्व एमएलए कार्यकाल 2012 से 2017 तक कराए गए क्षेत्र के विकास पर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा की श्रावस्ती विधानसभा के मतदाता इस समय अन्ना जानवरों से परेशान हैं इधर धान की फसल बरसात ले गई जो कुछ बचा उससे अन्ना जानवरों ने अपना आहार बना लिया यही हालात वर्तमान में  गेहूं  सरसों  समेत विभिन्न अनाजों की है कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मचारी महिलाओं के लिए राजकीय बसों में निशुल्क यात्रा सालाना  3 गैस सिलेंडर मुफ्त नई सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुरूप 40% महिलाओं के नियुक्ति ₹1000 प्रति माह वृद्धा तथा विधवा पेंशन छात्राओं को स्कूटी ऑल स्मार्टफोन कोई भी बीमारी हो मुक्त होगा 1000000 तक इलाज सरकारी खर्चे से 20 लाख बेरोजगारों को सरकारी रोजगार दिया जाएगा दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार परिवार को देंगे 25000 बिजली बिल सब का हाल कोरोना कालका बकाया साहब गन्ना किसानों को ₹400 प्रति कुंतल की दर से एवं गेहूं धान ₹ ₹2500 में सरकार खरीदेगी किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature