Nature

शटर काटकर दुकान से लाखों की चोरी, सहारनपुर निवासी मैनेजर दुकान का कर रहा था संचालन


शटर काटकर दुकान से लाखों की चोरी, सहारनपुर निवासी मैनेजर दुकान का कर रहा था संचालन







बहराइच। जरवल कस्बा में जय किसान जंक्शन स्टोर का संचालन होता है। शुक्रवार रात को शटर तोड़कर दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी हो गई। मैनेजर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा में जय


 किसान जंक्शन स्टोर (जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड) का संचालन होता है। सहारनपुर जिले के नकुर थाना क्षेत्र के शापला बेगमपुर गांव निवासी विवेक कुमार पुत्र यश पाल सिंह ने चौकी में तहरीर देकर कहा है कि वह स्टोर का संचालन किराए के मकान में करता है। जबकि कस्बे में वह किराए के मकान लेकर रहता है। वह स्टोर का मैनेजर भी है।




 शुक्रवार को लेखाकार पयागपुर के माधनगरा गांव निवासी संदीप कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्र की मौजूदगी में दुकान बंद हुआ। दुकान की चाबी लेखाकार के पास थी। लेखाकार भी किराए के मकान में रहता है। रात को दुकान का शटर उठाकर चोरों ने 25 हजार रूपए नकदी,





 एक लैपटॉप, 60 हजार की दवा समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। सुबह मैनेजर जब दुकान पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। इस पर उसने थाने में तहरीर दी है। जरवल कस्बा चौकी इंचार्ज शिवनाथ गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature