Nature

आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन द्वारा तेलुगू नववर्ष उगादि 2022 कार्यक्रम को आयोजित किया गया

आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन द्वारा तेलुगू नववर्ष उगादि 2022 कार्यक्रम को आयोजित किया गया



 है! विशाखापट्टनम नगर के जल उद्यान में आज सुबह करीबन 10:00 बजे से आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन एवं ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन की ओर से तेलुगु नववर्ष उगादि  महोत्सव को रंगारंग तरीके से आयोजित किया गया यह कार्यक्रम फेडरेशन के आंध्र प्रदेश सचिव एवं विशाखापट्टनम जनरलिस्ट फोरम के अध्यक्ष  श्री गटला श्रीनू बाबू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ! कार्यक्रम में जर्नलिस्ट के बच्चों द्वारा  विशेष  रूप से नृत्य प्रदर्शन को आयोजित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर वीएमआरडीए अध्यक्ष श्रीमती अकरमनि विजय निर्मला जी एवं महानगर निगम के महापौर श्रीमती गोलगानी हरी वेंकट कुमारी उपस्थित हुए! उपलक्ष में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया! साथ ही नृत्य प्रदर्शन में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया! इस सिलसिले में श्रीमती विजय निर्मला जी ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ यह एवं उनकी समस्याओं का हर तरह से समझाने की कोशिश की जा रही है आश्वासन देते हुए कहा कि सभी पत्रकारों को घर बनाने के लिए जगह या घर उपलब्ध कराए जाएंगे! महापौर ने कहा कि हम लगातार विगत 3 वर्षों से फेडरेशन द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और हमारी ओर से पत्रकारों को हर समय सहायता जारी रहेगी! फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा दोनों अतिथियों को अंग वस्त्र पहला कर फूल की मालाओं से सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम फेडरेशन पर विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष श्री पी नारायण जी के देखरेख में संपन्न हुआ! कार्यक्रम में ब्रॉडकास्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री  ई रोती ईश्वर राव के अलावा पदाधिकारी एवं पत्रकार परिवार सदस्यों ने भाग लिया!

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature