Nature

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गांव में बुढ़वा मंगल मेला में हो रही

बुढ़वा मंगल मेला नंदवल में धनुष यज्ञ लीला देख झूमे दर्शक
नवनिर्वाचित विधायक आनंद यादव रहे मुख्यातिथि
*माता जानकी ने प्रभू राम के गले मे डाली जयमाला
फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गांव में बुढ़वा मंगल मेला में हो रही रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला दिखाई गई, मुख्यातिथि के रूप कैसरगंज से नवनिर्वाचित विधायक आनंद यादव अपने सम्बोधन में कहा कि रामलीला देखना मात्र उद्देश्य नही होना चाहिये,अपितु भगवान राम के त्याग ,उनके आदर्शों, पदचिन्हों पर चलना चाहिए। धनुष भंग की लीला में दिखाया गया, धनुष को तोड़ने के लिए दूर दूर के देश के राजाओं ने हिस्सा लिया।धनुष टूटना तो दूर, कोई भी राजा उसको हिला भी नही सके।राजा जनक अपने लिये गए संकल्प को लेकर काफी चिंतित दिखे। उन्होंने कहा..... हे देश देश के राजा गण हम किसे कहे बलशाली है।


             हमको तो ये आभास हुआ पृथ्वी बीरों से खाली है।।ए बात लक्ष्मण को नही भायी।भगवान राम ने गुरु विश्वामित्र से आदेश लेकर धनुष को प्रणाम कर उसके दो भाग कर दिये।जनक जी संकल्प पूरा हुआ। माता जानकी ने भगवान राम के गले मे जयमाला डाली।भगवान राम व माता जानकी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।परशुराम लक्ष्मण सम्बाद आकर्षण का केन्द्र रहा।




रिपोर्टर
वेद प्रकाश श्रीवास्तव
फखरपुर, बौंडी-बहराइच।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature