Nature

वार्षिक परीक्षा बनी मजाक, होती रही सामूहिक नकल


अंबेडकरनगर


 परिषदीय विद्यालयों में चल रही परीक्षा मजाक बन गई है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में धड़ल्ले से सामूहिक नकल हो रही है। फर्नीचर की व्यवस्था न होने से छात्र फर्श पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर हैं।कोरोना के चलते पिछले दो सत्र में स्कूली शिक्षा बाधित रही। सभी नौनिहालों को बिना परीक्षा के उच्च कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था। स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए काफी कार्य हुए, लेकिन कई विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो सकी। शुक्रवार को अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहरई में कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा हुई। यहां 81 नौनिहालों ने परीक्षा दी। एक छात्र गैरहाजिर रहा। मीडिया की पड़ताल के दौरान यहां नौनिहाल सामूहिक नकल करते दिखाई दिए। मात्र एक शिक्षिका के सहारे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। इससे अव्यवस्था हावी रही। गांव का जयहिद नाम का एक व्यक्ति विद्यालय में परीक्षा दिलाता पाया गया। अध्यापिका सरिता ने बताया कि 82 बच्चों की शिक्षा व्यवस्था उन्हीं के भरोसे है। इससे असुविधा होती है। कई बार स्टाफ बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चारदीवारी विहीन कंपोजिट विद्यालय सलाहुद्दीनपुर में अंग्रेजी विषय में प्रथम पाली में प्राथमिक के 84 व उच्च प्राथमिक के 49 छात्रों ने यहां परीक्षा दी। छात्र किताब देखकर नकल कर रहे थे, लेकिन किसी अध्यापक ने टोकना मुनासिब नहीं समझा। प्रधानाध्यापक कुलभूषण उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के चलते छात्रों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इस कारण बहुत कड़ाई नहीं की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature