Nature

गिलौला के अंतर्गत चेतिया मुरार रे मुनिया नहर पटरी लिंक मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है उक्त लिंक मार्ग का निर्माण पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमजान के कार्यकाल में डामरीकरण कराया गया था

श्रावस्ती केके गुप्ता की रिपोर्ट विकासखंड गिलौला के अंतर्गत चेतिया मुरार रे मुनिया  नहर पटरी लिंक मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है उक्त लिंक मार्ग का निर्माण पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमजान के कार्यकाल में डामरीकरण कराया गया था 




यह लिंक मार्ग गिलौला  लक्ष्मण नगर जिला मुख्यालय श्रावस्ती भिनगा को जोड़ने वाले   पक्के मार्ग से गिलौला सिसवारा पक्के मार्ग को जोड़ने के लिए बनाया गया था  चेतिया मुरार रे मुनिया नहर पटरी पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जिस पर यात्रा करना मौत का दावत देना है उक्त मार्ग को


 डामरीकरण हुए लगभग 10 वर्ष हो गए हैं जगह जगह  गिट्टी गायब हो गए हैं तारकोल का नामोनिशान नहीं है पटरी टूटी हुई है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं हुआ करते हैं इसी प्रकार प्रहलादा रामनगर कल्याणपुर संपर्क मार्ग पर ग्राम कल्याणपुर से लेकर पकड़िया तक रोड पर जगह जगह जानलेवा गड्ढे लालपुर प्रहलादा चौराहे से लोहारी होते हुए काशीपुर मूसा ग्राम तक तथा इकौना विकासखंड के अंतर्गत खाकी दास पुरवा से ग्राम सिसवारा गिलौला संपर्क मार्ग तक निर्माण कराए गए पक्की सड़क के गिट्टी तारकोल गायब हो गए हैं जिससे लोगों को यात्रा करने में भारी जोखिम उठाने पड़ रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature