Nature

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशीली पदार्थों की तस्करी बढीकुछ संबंधित अधिकारी भी इस कारोबार पर है मेहरबान,

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशीली पदार्थों की तस्करी बढी
कुछ संबंधित अधिकारी भी इस कारोबार पर है मेहरबान,
  
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में इस समय स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके साथ ही इस सीमा पर चरस,अफीम अन्य नशीली पदार्थों,की तस्करी सीमा पर तैनात कुछ संबंधित





 अधिकारियों की मिली भगत से जारी है। इसी क्रम में रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने  11/12 अप्रैल की रात रुपईडीहा कस्बे में एक तस्कर अनवर अली उर्फ अन्नू के कब्जे से 119 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ कर जेल भेजा था। इसी प्रकार नेपालगंज सशस्त्र पुलिस ने 11अप्रैल को नेपालगंज वार्ड नम्बर 9 के निवासी  रमेश नेपाली कार्की को स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज भेज दिया गया।   इसी क्रम में नेपालगंज जिला बांके नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कोहलपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 12 के निवासी जगत केसी 82 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इधर दो महीने में क्षेत्र के कई बड़े बड़े तस्करों को पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। फिर भी स्मैक की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।   
 *भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्मैक का बेताज बादशाह था गुलाम अली खान*
पिछले दिनों यूपी एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के मुंशी पुलिया के निकट भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के एक बेताज बादशाह व स्मैक का बड़ा कारोबारी को  मोटरसाइकिल से आते समय 1,1एक किलो स्मैक के गिरफ्तार किया था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के उपाधीक्षक दीपक कुमार ने तत्काल एसटीएफ के दरोगा अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम रवाना किया। इस टीम ने मुंशी पुलिया के पास ओवर ब्रिज के नीचे गुलाम अली खान को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने  जामा तलाशी के दौरान इसके बैग से दो मोबाइल फोन,3575 रुपये नगद नेपाली मुद्रा, 6450 रुपये नगद भारतीय मुद्रा, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड एनआईसी एशिया नेपाली बैंक का वीजा कार्ड, व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी। परन्तु सीमावर्ती क्षेत्र का बेताज बादशाह स्मैक तस्कर अपना नाम एसटीएफ टीम को गुलाम अली खान तो सही बताया परन्तु अपना निवास सही न बता कर बहराइच बताया था। सूत्रों की माने तो अगर एसटीएफ टीम को उसका सही पता चलता तो उसके घर से भारी मात्रा में और स्मैक व चार पहिया वाहन भी बरामद होता। सूत्र बताते हैं कि स्मैक तस्कर गुलाम अली खान स्मैक की तस्करी काफी दिनों से इस सीमावर्ती क्षेत्र में कर रहा था। स्मैक तस्कर गुलाम अली इस स्मैक के अवैध कारोबार से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपकरी के उप ग्राम पोखरा में एक आलीशान विल्डिंग बनवा कर अपने परिवार के साथ रहता था। और इसका दूसरा मकान भारत नेपाल सीमा के निकट बांके जिले के नेपाली गांव जैसपुर में भी है। मकान भारत व नेपाल दोनों स्थानों पर होने के कारण अगर कोई घटना नेपाल में घटी तो भारत में भाग आना, अगर भारत में घटी तो नेपाल में भाग जाता था।  सूत्र यह भी बताते हैं कि अगर यूपी एसटीएफ टीम अभी गुलाम अली खान की  ‌गुप्त जांच करें तो जिस चार पहिया वाहन (कार) से स्मैक का कारोबार करता था वह अभी भी पोखरा गांव में खड़ी जंग खा रही हैं। जिस दिन गुलाम अली खान लखनऊ में पकड़ा गया था। उसी दिन उसके परिवार के लोग पोखरा गांव  स्थित मकान में बाहर से लाता बन्द करके वहां से कही चलें गये। तभी से परिवार के लोग न तों घर देखने आये न ही चार पहिया वाहन। पोखरा गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम न छपने की सर्त पर बताया कि गुलाम अली खान के पास दो नेपाली नम्बर की बाइक व एक भारतीय नम्बर प्लेट की बाइके है। और एक चार पहिया वाहन कार भी है। इस कार से  गुलाम अली खान देर रात अकेले ही घर से निकलता था। कब लौटता था किसी को पता नहीं चलता। गांव के लोगों को काफी दिनों बाद पता चला जब किसी ने  यूट्यूब पर दिखाया कि गुलाम अली खान स्मैक के साथ लखनऊ में पकड़ा गया है।

रिपोर्ट: आमिर अहमद पत्रकार 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature