Nature

रमजान में विद्युत कटौती से परेशान हैं रोजेदार

रमजान में विद्युत कटौती से
 परेशान हैं रोजेदार
रुपईडिहा बहराइच! रमजान के पवित्र महीने में भी बिजली कटौती में कोई सुधार ना होने से अल्पसंख्यकों को ना केवल नमाज पढ़ने में नहीं बल्कि प्राप्त उठकर महिलाओं को शहरी की व्यवस्था करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रुपईडीहा क्षेत्र में रमजान के पवित्र महीने में भी बिजली की कटौती पहले जैसी ही बनी हुई है क्षेत्रीय लोगों को विश्वास था कि शायद रमजान के पवित्र महीने में बिजली में कुछ सुधार होगा लेकिन ऐसा ना होने से रोजेदारों में परेशानी काफी बढ़ गई है शाम होते ही बिजली का अचानक चले जाना तथा रात में कई कई बार लाइट काट देना आम बात हो गई है इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं कभी-कभी बिजली सवेरे तक गायब रहती है रमजान तथा अन्य दिनों में अंतर नहीं दिखाई पड़ रहा है बिजली की कटौती से रोजेदारों के अलावा भी अन्य परिवार के लोग भी परेशान हैं आधी रात के पश्चात घर की महिलाएं को सेहरी की व्यवस्था अंधेरे में ही करनी पड़ती है रुपईडीहा क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी अधिकतर गांव के रहने वाले लोग शाम को ही इसका प्रबंध कर लिया करते हैं क्योंकि उन्हें पता रहता है की देर रात अंधेरे में रहने को बेवस होना पड़ेगा  सीतापुरवा मनवरिया निबिया लहर पुरवा नरैनापुर लक्षमनपुर संपलका केवलपुर निधी नगर सहजना क्षेत्र के लोगों द्वारा पूरे रमजान माह के लिए कटौती को समाप्त किए जाने की मांग की है

रिपोर्ट: आमिर अहमद पत्रकार
         9451315974

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature