Nature

ग्राम सभा नासिर गंज में हुआ प्रदर्शन पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित

ग्राम सभा नासिर गंज में हुआ प्रदर्शन पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित
जरवल (बहराइच) ग्रामसभा नासिर गंज में कोटेदार के चयन को लेकर विवाद पैदा हो गया है।विश्वस्त सूत्रों से पता

 चला है कि शासनादेश संख्या 02/2020/775/29/6/2020-162स/2021 के अनुसार नए कोटेदारों का चयन ना करके स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्राम सभा में

 कोटेदार का चयन करके गल्ला वितरण कार्य कराया जाए। विगत 18 अप्रैल 2022 को कोटेदारों का चयन होना
 था। लेकिन आरक्षण ना होने के कारण स्थगित कर दिया गया। एवं नए आरक्षण के लिए माननीय जिलाधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया

 था।इस संबंध में कुछ सपा समर्थित लोगों ने प्रदर्शन कर बवाल मचाना शुरू कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान प्रधान सत्तारूढ़ दल में पदाधिकारी है।इसलिए विरोधियों द्वारा प्रोपोगंडा करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हुआ है विगत 18 अप्रैल 22 में पूरे जनपद में 14 कोटेदारों का स्वयं सहायता समूह द्वारा चयन होना था


 जिसमें 12 कोटेदारों का चयन स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जा चुका था केवल ग्रामसभा नासिर गंज तथा हिसामपुर में आरक्षण ना होने के कारण कोटेदारों का चयन स्थगित कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature