Nature

अन्नामय्या गीतांजलि संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन!

अन्नामय्या गीतांजलि  संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन!

 विशाखापट्टनम आगे द्वारिका नगर पब्लिक लाइब्रेरी में अन्नमैया गीतांजलि संस्था द्वारा संकीर्तन एवं नृत्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया! यह कार्यक्रम  अन्नामय्या गीतांजलि संगठन  के महासचिव  श्रीराजशेखर के अध्यक्षता में आयोजित की गई! इस कार्यक्रम में नगर के जाने-माने पंडित एवं विद्वान आचार्य श्री  वेदूला सुब्रह्मण्य शास्त्री द्वारा ज्योति प्रज्वलित किया गया! इस उपलक्ष में उन्होंने महाकवि अन्नमैया जी के बारे में विस्तृत रूप से सभा को समझाया! उन्होंने कहा कि श्री अन्नमैया जी मैं भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी पर 32000 अभंग पदों  की रचना की है! उपलक्ष में विशाखापट्टनम जनरलिस्ट फॉर्म के अध्यक्ष एवं सिम्हाचलम देवस्थानम पालक मंडली के सदस्य श्री गतल श्रीनू बाबू ने कहा कि श्री अन्नमैया एक महान कवि थे उनके द्वारा रचना की गई पदों को सुनने पर मनुष्य के जीवन में पुण्य  की प्राप्ति होगी! इस कार्यक्रम में श्री कनकामहालक्ष्मी देवस्थानम के भूतपूर्व अध्यक्ष सन्यासी राजू  अन्नामाचार्य संगठन के अध्यक्ष श्री एम हनुमंत राव के अलावा कई पत्रकार बुद्धिजीवी लेखक समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया! कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं आंध्र प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट्स फेडरेशन विशाखापट्टनम जिला अध्यक्ष श्री श्री नारायणा को संगठन की ओर से अंग वस्त्र पहनाकर माला  के साथ सम्मानित किया गया है! अंत में संगठन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया!

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature