Nature

के कई पंचायतों में पुराने कार्यों को दर्शा कर पैसा निकालने में जुटे ग्राम प्रधान, जेई,टीई, कमीशन से हुए नतमस्तक

नवाबगंज के कई पंचायतों में पुराने कार्यों को दर्शा कर पैसा निकालने में जुटे ग्राम प्रधान, जेई,टीई, कमीशन से हुए नतमस्तक

बहराइच जनपद के नेपाल सीमावर्ती नवाबगंज ब्लाक के कई पंचायतों में बिना काम कराए ही ग्राम प्रधान धन आहरित करते देखे जा रहे हैं। सत्यापन के लिए लगाए गए जेई तथा तकनीकी सहायक अपना कमीशन लेकर कच्चा,पक्का कार्य को के पूरा होने का प्रमाण पत्र देते रहते हैं। नेपाल सीमावर्ती नवाबगंज ब्लाक में 70 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें से कुछ को छोड़कर अधिकतर ग्राम पंचायतों में पुरानी सड़कों को कार्य में लेकर पैसा आहरित किए जाने का कार्य जोरों पर है जबकि नियंमता एक वर्ष में निर्मित सड़क पर तीसरे वर्ष ही मरम्मत आदि के मद में पैसा निकाल निकाला जा सकता है। कई प्रधान तो ऐसे हैं जो बिना काम कराए ही धन  आहरित कर रहे हैं।  देखा जाए तो ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यों के सत्यापन के लिए तैनात जेई तथा तकनीकी सहायक पूरी तरीके से कमीशन बाजी के चलते अपना हिस्सा लेकर बिना काम हुए ही काम को पूराहोना दर्शा कर पैसा आहरित करने में प्रधानों का साथ दे रहे हैं। ऐसे ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी तथा जेई, ईमानदार खंड विकास अधिकारी के कार्यशैली पर भी बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं। जबकि खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जहां भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। वहां की जांच करवाई जाती है लेकिन सवाल यह है की अधीनस्थ कर्मचारियों पर जो बिना काम हुए ही काम के होने का प्रमाण देते रहते हैं इस प्रकार की कार्यशैली पर कब रोक लगेगा ब्लॉक नवाबगंज में तैनात जेई तथा तकनीकी सहायक की कार्यशैली बहुत ही खराब बताई जाती है क्षेत्रीय जनता ने माननीय मुख्यमंत्री,माननीय प्रधानमंत्री से ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात जेई तथा तकनीकी सहायक द्वारा पुरानी कार्यों पर अथवा बिना कार्य के ही निकलवाए गए धन की दूसरे से जांच करा कर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature