Nature

दर दर भटक रहे हैं अंधे गरीब परिवार नहीं मिल रहा अवास यैजना का लाभ

दर दर भटक रहे हैं अंधे गरीब परिवार नहीं मिल रहा अवास यैजना का लाभ
रुपईडीहा बहराइच । विकासखंड नवाबगंज के ग्राम सभा रामपुर हुसैन बख्श जो भारत नेपाल की सरहद का आखिरी छोर पर बसा यह बेचारा भारत का नागरिक हैजो इसी गांव के रहने वाले निर्मला देवी पत्नी रामेश्वर चौहान जो पिछड़ी जाति का अति गरीब भारतीय नागरिक है जो भारत नेपाल की सरहद बॉर्डर रोड के समीप टूटी फूटी झोपड़ी में अपने अंधे मां बाप के साथ रहता है मात्र एक बेटा जो इस बूढ़ी मां बाप का लाठी है इसके पास रहने का एक जर्जर मिट्टी का मकान इस पर प्लास्टिक त्रिपाल डालकर रात गुजारने के लिए मजबूर है इन मां-बाप को वृद्धा पेंशन भी नहीं मिलता । सरकारी खाद्यान्न 25 किलो के स्थान पर कोटेदार 5 किलो काट देता है खेती करने के लिए दो-तीन बीघा खेत है इसी खेती तथा दूसरे के खेत पर मजदूरी करके मां बाप का पालन पोषण करता है अनेकों बार प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन किया । लेकिन आज तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला ।


 प्रधान के घर जाकर बार-बार निवेदन करता रहा लेकिन प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला ऐसे बहुत से पात्र है जिन्हें सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है सरकार गरीबों तक सरकारी मुहैया कराने का ढिंढोरा पीट रही है सरकार के कर्मचारी इन गरीबों के चौखट तक दस्तक नहीं दे रहे हैं केवल ऑफिस में बैठकर खानापूर्ति कर दलालों का काम करते रहते हैं आज भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधाओं से बहुत दूर है ।  किसी भी काम के लिए बिना सुविधा शुल्क सरकारी लाभ जनता को नहीं मिल रही है इसका शिकार बेसहारा मां-बाप का एकलौता बेटा रामेश्वर चौहान की यह दुखद कहानी है । क्या सरकार इन बेसहारों को सरकारी सुविधाओं की लाभ कब देगी यह भविष्य के गर्त में है । इस संबंध में ग्राम प्रधान साइड बंद है वोटर नहीं चल रहा है अभी आपको लाभ नहीं मिल सकता ।  इस संबंध में पीड़ित में विकासखंड नवाबगंज के सरकारी कर्मचारी अर्जुन सिंह का नाम बताया । हमारा आवेदन पत्र इनके पास आया है और यह कहते तुम पात्र हो लेकिन आदेश आने के बाद तुम्हें लाभ मिलेगा देखना यह की सरकारी सुविधाओं का लाभ इस गरीब को कब मिल रहा है।

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature