Nature

ज्योति सिंह बनी प्राणिविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर

ज्योति सिंह बनी प्राणिविज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर
कैसरगंज (बहराइच)ज्योति सिंह का चयन उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा प्राणिविज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के रूप में चयन हुआ।इनकी इस 

 सफलता पर इनके परिवार व गाँव में खुशी है ज्योति सिंह की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में हुई
उन्होंने यूनिवर्सिटी लखनऊ से ही बीएससी और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से एमएससी और पीएचडी की पढ़ाई की है और उन्होंने सी एस आई आर से जेआरएफ में 36वीं रैंक हासिल की है । वे मूल रूप से जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज के ग्राम पंचायत कडसर बिटौरा निवासी है उनके पिता डॉक्टर विनोद सिंह पेशे से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे ।


और अपने पिता के निजी आवास लखनऊ कल्याणपुर में स्थित माता पिता के साथ रहकर पढ़ाई की है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ0 विनोद सिंह व माता माया सिंह को तथा अपने कालेज के गुरु जी को देती है ।
 ज्योति सिंह की इस सफलता पर  परिवार के भाई,बहन व पैतृक गांव कडसर बिटौरा के लोग सहित अनेक रिस्तेदारो ने प्रसन्नता व्यक्त की है



 ज्योति सिंह पिता श्री डॉ0 विनोद सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature