Nature

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम महालागिग डे

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम महालागिग डे
रुपईडीहा बहराइच भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल लेनदेन डाक विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर तक अपना इस पार कर चुकी है इस कार्यक्रम के तहत एइपीएस महालागिन डे के अवसर पर उप डाकघर रुपईडीहा में कार्यरत रामानंद वर्मा बीपीएम (ग्रामीण डाक पाल) ने डोर टू डोर संपर्क कर आधार कार्ड के माध्यम से धन निकासी व जमा धनराशि कुछ मिनटों के अंदर कार्य कर ग्रामीणों को  खुश कर दिया । ग्रामीण आमिर खान ,गुलजार ने बताया कि भारत सरकार की इस योजना के द्वारा हम लोगों को बैंक के चक्कर लगाने से बचगे और आसानी से हमारा काम भी  हो जाएगा । कि हम घर बैठे अपने धन राशि की निकासी व जमा आसानी से अपने घर के पर ही हम जमा कर सकते हैं इस योजना के प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए इस योजना को क्रिया निर्माण किया गया है इसके लिए मात्र नेटवर्क होने की आवश्यकता है इस संबंध में पोस्ट मास्टर रुपईडीहा अनीस शाह ने बताया कि हमारे डाकघर से संबंधित 13 ग्रामीण डाकपाल इस कार्य में लगे हुए हैं जिस से ग्रामीणों को आसानी से पैसा निकाला जा रहा है और जमा भी किया जा रहा है उन्होंने यह बताया कि भारत सरकार के नियमानुसार निकासी की सुविधा प्रदान की जा रही है । आपके पास आधार कार्ड मोबाइल होना आवश्यक है जिस पर ओटीपी आएगा उसके बाद तुरंत पैसे की निकासी हो जाएगी । इसी क्रम में डाकपाल रामानंद ने बताया कि ग्राम केवलपुर में हमने लगभग ₹50000 आज की तिथि पर निकासी किया है। बताते चलें कि बैंक की भीड़ भाड़ से बचने के लिए ग्रामीण अब डाक घर के खिड़की या कर्मचारियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है ।कि हमें इन परेशानियों से फुर्सत मिले, पैसा सुरक्षित मिले ,और हमारे दरवाजे पर मिले । इसलिए बैंकों की अपेक्षा डाकघर के सुविधाओं से जुड़ रहे हैं।

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature