Nature

पहाड़ी घटीओ के बीच रेस्टोरेंट्स सेल्फ सेवा भी बरकरार है

पहाड़ी घटाओ के बीच रेस्टोरेंट्स  सेल्फ सेवा भी बरकरार है


रुपईडीहा बहराइच । गर्मियों की छुट्टियां का आनंद लेने के लिए भारतीय पर्यटक भारी


 मात्रा में पड़ोसी देश नेपाल के नेपाल गंज में वर्तमान समय में 4 वाटर पार्क कार्य कर रहे हैं जिसमें हवलदार पुर हैपी वर्ड मैं लगभग आधा दर्जन से

 अधिक वाटर इंजॉय प्रोग्राम हवाई साइकिलिंग प्रोग्राम के साथ-साथ बच्चों के इंजॉय के लिए लोकल ट्रेन कार रेस झूला आदि प्रोग्राम अलग-अलग चार के ऊपर सेवा प्रदान की जा रही है इसमें विशेष रूप से हाय फीवर वाटर पार्क जिसमें



 समुंदर की लहरों की भांति वाटर इंजॉय प्रोग्राम प्रदान की जा रही है 77 में कैंपस के अंदर रेस्टोरेंट्स सेल्फ सर्विस की सेवा भी बरकरार है शाम होते ही विभिन्न प्रकार के फव्वारे सोचा चलने लगते हैं जिसकी छटा अपने आप में अनोखी होती है वर्तमान समय में जनपद बहराइच के


 सीमावर्ती दूरदराज के ग्रामीण इलाकों मिहिन पुरवा नानपारा लखीमपुर पयागपुर बाबागंज  से गर्मी की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ नेपाल के नेपालगंज जो भारतीय सीमा रुपईडीहा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी में उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे के पास में अति सुंदर मनोरम पहाड़ी घटाओं के बीच में सड़क के बाएं हाथ पर विशालकाय स्वागत गेट के पास  बना हुआ है जो दूर से ही आपको वाटर पार्क का संकेत दिला देगा वाटर इंजॉय लेने के लिए आपको प्रवेश शुल्क  भारतीय मुद्रा तथा वाटर इंजॉय लेने के लिए ₹300 शुल्क देय होता है । 5 साल से ऊपर के बच्चे 12 साल से कम आधा शुल्क प्रदान करना पड़ता हैबताते चलें कि यह पार्क सोसाईटी द्वारा संचालित किया जा रहा है हैप्पी वर्ड वाटर पार्क  हवलदार पुर सुखरेत रोड नेपालगंज के मैनेजिंग डायरेक्टर बासु भंडारी ने बताया है कि अभी और भी बेहतर करने का काम कर रहे  हैं  भविष्य में और भी अच्छा प्रोग्राम जनता को देने का हम लोगों का लक्ष्य समय-समय पर हम लोग कूपन सिस्टम भी चलाते हैं जो रियायती दरों पर होता है पानी को एंटीबैक्टीरियल केमिकल से हमेशा सफाई होता रहता है जो हानिकारक नहीं होता है जगह जगह हमारी सिक्योरिटी गार्ड दर्शकों को सुरक्षा संबंधी टिप्स देते रहते हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो वाटर वेभ को समय-समय पर चलाया जाता है ताकि पानी गर्म न हो सके और दर्शकों को पूरा फुल इंजॉय मिल सके  ।ग्राहकों की सेवा के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान करना हमारा लक्ष्य है । आने वाले समय में हम लोग जमुनहा बॉर्डर रुपईडीहा के नजदीक अपनी सवारी साधन भी लगाने पर विचार कर रहे हैं । ऐसी चीज है हमारे वाटर पार्क पर भारतीय पर्यटक आ सके । उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो यहां पहुंचने के लिए आप जमुनहा सीमा से छोटी बैटरी रिक्शा ऑटो रिक्शा मैजिक आदि का सहारा लेकर आप हैप्पी वर्ल्ड वाटर पार्क पहुंच सकते हैं । जो न्यूनतम ₹50 नेपाली मुद्रा पर किराए पर आ सकते हैं जो भारतीय मुद्रा ₹30 पड़ता है

रिपोर्ट: आमिर अहमद

Post a Comment

Previous Post Next Post
Nature
Nature
Nature